विराट कोहली के खेल की फैन हुईं लता मंगेशकर, कर दिया ऐसा ट्वीट

लता मंगेशकर ने विराट कोहली के लिए खासतौर पर ट्वीट करके ये स्पेशल संदेश भेजा है

लता मंगेशकर और विराट कोहली (Photo Credits: Instagram)

पाश्र्वगायिका लता मंगेशकर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टैस्ट मैच में 149 रनों की पारी खेलने के लिए कप्तान विराट कोहली की प्रशंसा की है. भारत की स्वरकोकिला के नाम से मशहूर लता ने शुक्रवार को ट्वीट कर विराट के लिए विशेष संदेश भेजा.

उन्होंने लिखा, "नमस्कार विराट कोहली. आपने कमाल खेल का प्रदर्शन किया है. खुश रहिए, जीते रहिए."

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ क्रिकेट श्रंखला खेल रही है और गुरुवार को कोहली की पारी की मदद से भारत 274 के शानदार स्कोर पर पहुंच सका था.

Share Now

\