लता मंगेशकर की तबीयत में हो रहा है सुधार, घर ले जाने के लिए डॉक्टर के फैसले का इंतजार

मंगेशकर को 2001 में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. मंगेशकर ने इस वर्ष अपना आखिरी गीत रिकॉर्ड किया था. ‘‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की’’ 30 मार्च को रिलीज हुआ था.

लता मंगेशकर (Photo Credits: IANS)

खराब तबीयत के चलते अस्पताल में भर्ती हुई स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का अब भी इलाज चल रहा हैं. उन्हें अस्पताल के ICU में रखा गया है. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके स्वास्थ्य में अच्छा सुधार हो रहा है. दरअसल पिछले सप्ताह सांस में दिक्कत के चलते लता मंगेशकर को ब्रीच कैंडी (Breach Candy) अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उन्हें ICU में एडमिट किया गया. जिसके बाद से ही उनका वहां इलाज चल रहा है. अस्पताल के एक भीतरी सूत्र ने भाषा से कहा, ‘‘उनके (मंगेशकर) स्वास्थ्य में अच्छा सुधार हो रहा है. वह अब भी अस्पताल के आईसीयू में हैं. रविवार रात तक वेंटिलेटर पर ही थीं, लेकिन सूत्र यह पुष्टि नहीं कर सका कि स्वर सम्राज्ञी अब भी वेंटिलेटर पर हैं या नहीं.

इन सबके बीच लता दीदी के सभी चाहनेवाले यही प्रार्थना कर रहे हैं कि वो जल्द से जल्द अस्पताल से बाहर आ जाए. लता मंगेशकर की छोटी बहन उषा मंगेशकर ने कहा कि पूरा घर डॉक्टरों के आदेश का इंतजार कर रहा है. उषा मंगेशकर ने कहा, ‘‘उनके (लता) स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. वह अब भी अस्पताल में हैं और डॉक्टर जब हमसे उन्हें घर ले जाने के लिए कहेंगे तो हम उन्हें घर ले जाएंगे.’’

सात दशक से अधिक के अपने करियर में लता मंगेशकर ने विभिन्न भाषाओं में 30 हजार से अधिक गीतों को अपनी आवाज दी है. मंगेशकर को 2001 में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. जबकि उन्हें 1989 में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.

Share Now

\