Koffee With Karan 6 : महिलाओं पर आपत्तिजनक बयान देना हार्दिक पंड्या को पड़ा महंगा, ट्विटर पर मांगी माफी

हार्दिक पंड्या हाल ही में क्रिकेटर केएल राहुल के साथ कारण जौहर के चैट शो पर नजर आए थे

हार्दिक पांड्या, कारण जौहर और केएल राहुल (Photo Credits: Instagram)

करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो 'कॉफी विद करण' (Koffee With Karan 6) पर अक्सर सेलिब्रिटीज कई ऐसे खुलासे और बयानबाजी कर देते हैं जिसके चलते बाद में उन्हें पछताना पड़ता है. अब क्रिकेटर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को ही ले लीजिए. हाल ही में हार्दिक 'कॉफी विद करण 6' में अपने साथी क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) के साथ नजर आए. इस शो पर करण के साथ बातचीत के दौरान हार्दिक ने महिलाओं को लेकर कुछ ऐसे बयान दिए जिसके चलते शो के दर्शक नाराज हो गए.

लोगों ने ट्विटर पर हार्दिक को जमकर फटकार लगाई उन्हें माफी मांगने को भी कहा. अब हर तरफ से घिरने के बाद हार्दिक ने अपनी भूल को स्वीकार करते हुए ट्विटर पर माफी मांगी है. हार्दिक ने लिखा, "कॉफी विद करण पर अपने बयान को मद्देनजर रखते हुए मैं उन सभी से माफी मांगना चाहूंगा जिन्हें मेरे बयान से ठेस पहुंची है. सच कहूं, शो के माहोल के साथ मैं थोड़ा बहक गया था. मैं किसी भी रूप से किसी की भावनाओं को आहात नहीं करना चाहता था. रिस्पेक्ट."

आपको बता दें कि हार्दिक पंड्या ने इस शो पर बयान देते हुए करण से कई बताएं कही थी. जब करण ने पूछा, "तुम नाईट क्लब्स में महिलाओं का नाम क्यों नहीं पूछते हो? तो हार्दिक ने कहा, "मैं देखता हूं कि वो किस तरह से चलती हैं. मैं थोड़ा ब्लैक साइड से हूं तो इसलिए देखता हूं कि वो किस तरह से मूव करती हैं."

हार्दिक ने एक बयान देते हुए कहा, "जब मैंने अपनी विर्जिनिटी खोई तो मैंने घर आकर कहा, मैं करके आया है आज." हार्दिक ने बताया कि एक पार्टी के दौरान मेरे पेरेंट्स ने पूछा,  "इसमें से तेरा वाला कौनसा है? तो मैंने एक एक महिला की तरफ इशारा करते हुए बताया यह है. तब मेरे पेरेंट्स ने कहा वाह , हमें तुमपर गर्व है."

शो पर करण ने हार्दिक और राहुल से पूछा कि अगर आप दोनों एक ही महिला पर डोरे डाल रहे हैं तो फैसले कैसे करते हो? तब हार्दिक ने कहा, "ये हम महिला पर छोड़ देते हैं." लेकिन इसके बाद हार्दिक ने कहा, "नहीं नहीं ऐसा कुछ नहीं है, टैलेंट पे होता है. जिसको मिला है वो लेके जाओ."

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के सामने रखा 167 रनों का टारगेट, शैफाली वर्मा ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला की कप्तान स्मृति मंधाना ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को 22 रनों से हराया, गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\