कियारा आडवाणी के मास्टरबेशन सीन्स पर ऐसा था उनकी दादी का रिएक्शन!
'लस्ट स्टोरीज' में कियारा अडवाणी (Photo Credits: Youtube)

कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने नेटफ्लिक्स (Netflix) की वेब सीरीज 'लस्ट स्टोरीज' (Lust Stories) में मास्टरबेशन सीन दिया था जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी काफी चर्चा हुई थी. शो में कियारा का इस बोल्ड अंदाज ने काफी लोगों का ध्यान आकर्षित किया और इसे लेकर उन्हें ट्रोल (troll) भी होना पड़ा. अब कियारा ने खुद बताया है कि इस सीन को देखने के बाद उनके परिवार का क्या रिएक्शन था, खासतौर पर उनकी दादी का.

कियारा ने मीडिया से कहा, "मेरी दादी हमारे यहां रहने के लिए आईं थी. इसी दौरान नेटफ्लिक्स पर मेरी वेब सीरीज 'लस्ट स्टोरीज' रिलीज हुई थी. मैंने तो इसे देखा था ही साथ ही मेरे माता-पिता भी इसे देख चुके थे और उन्हें ये शो काफी पसंद भी आया था. शो में ऑर्गेज्म वाले सीन को लेकर मेरे पेरेंट्स नार्मल थे. मैंने जब ये फिल्म साइन की थी तब उन्हें भी इसकी पूरी जानकारी थी."

इसके बाद दादी को लेकर बात करते हुए कियारा ने कहा, "मेरी दादी एंग्लो इंडियन है और इसलिए फिल्म के कुछ सीन्स को वो नहीं समझ पाईं. फिल्म को लेकर मुझे काफी लोगों के रिएक्शन्स मिल रहे थे लेकिन जब मेरी दादी इसे देख रहीं थी तब उनके चेहरे पर इसे लेकर कोई भाव नहीं था. वो जीरो इमोशन के साथ इस शो को देख रहीं थी. अब दादी का ऐसा रिएक्शन देखकर मैं ये सोचने लगी कि उन्हें ये अच्छा लग भी रहा है या नहीं? इसके बाद मैं अपनी मॉम को मैसेज करके कहा कि वें दादी को फिल्म के सीन्स समझाए."

बता दें कि कियारा जल्द ही संदीप वानगा की फिल्म 'कबीर सिंह' (Kabir Singh) में शाहिद कपूर के साथ नजर आएंगी. ये फिल्म 21 जून, 2019 को रिलीज हो रही है.