Khatron Ke Khiladi 10 के लिए रवाना हुई करिश्मा तन्ना को एअरपोर्ट पर एक्स्ट्रा लगेज के चलते भरने थे 40 हजार रुपए, फिर एक्ट्रेस ने कर डाला ये काम
रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 10 के लिए सभी कंटेस्टेंट बुल्गेरिया रवाना हो चुके हैं. ऐसे में करिश्मा तन्ना जब एअरपोर्ट पहुंची तो उन्हें एक्स्ट्रा लगेज के लिए 40 हजार रुपए भरने को कहा गया. ऐसे में एक्ट्रेस ने ली साथी कलाकारों की मदद.
फिल्म संजू (Sanju) की एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) अब रोहीत शेट्टी (Rohit Shetty) के शो खतरों के खिलाड़ी 10 (Khatron Ke Khiladi 10) का हिस्सा बनने जा रही है. ऐसे में सभी कंटेस्टेंट 1 अगस्त को बुल्गेरिया (Bulgaria) के लिए रवाना हो गए. इस मौके पर करिश्मा तन्ना संग करण पटेल, बलराज स्याल, धर्मेश येलांडे, अमृता खानविलकर, शिविन नारंग, अदा खान और आर जे मलिश्का भी थे. इन सभी ने सोशल मीडिया पर अपनी कई तस्वीरें भी शेयर की. लेकिन इस दौरन कुछ ऐसा हुआ जिससे करिश्मा मुश्किल में पड़ गई.
स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक बुल्गेरिया के लिए रवाना हुई करिश्मा तन्ना ने इस दौरान अपने साथ 22 किलों का एक्स्ट्रा लगेज कैरी कर रखा था. ऐसे में करिश्मा को इस अतरिक्त वजन के 40 हजार रुपए भरने को कहा गया. ऐसे में करिश्मा तन्ना की इस मुश्किल घड़ी में उनके सभी साथी मदद के लिए सामने आ गए. उन्होंने करिश्मा के एक्स्ट्रा लगेज को कम करने के लिए उनके सामान को अपने-अपने बैग में रखा. जिससे करिश्मा के 40 हजार रुपए बच गए. जाहिर है इस साथियों की इस मदद के बाद करिश्मा ने राहत की सांस ली होगी. यह भी पढ़े: करिश्मा तन्ना ने अपनी हॉटनेस से फैन्स के उड़ाए होश, सोशल मीडिया पर शेयर की ये बेहद बोल्ड फोटोज
बताते चलें कि 'खतरों के खिलाड़ी' के पहले दो सीजन को अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने होस्ट किया था तो वहीं शो के तीसरे सीजन को प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने होस्ट किया. इसके बाद रोहित शेट्टी इस शो को संभालते आ रहे हैं सिवाय सीजन 7 के जिसे अर्जुन कपूर ने होस्ट किया.