'KGF-2' ने तोड़ा रिकॉर्ड, 'बाहुबली 2' और 'दंगल' के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बनी
'केजीएफ: चैप्टर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है. एक्टर यश की यह फिल्म प्रभास की 'बाहुबली 2' और आमिर खान की 'दंगल' के बाद तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है.
मुंबई, 28 अप्रैल : 'केजीएफ: चैप्टर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है. एक्टर यश की यह फिल्म प्रभास की 'बाहुबली 2' और आमिर खान की 'दंगल' के बाद तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डॉट इन के मुताबिक, प्रभास की फिल्म 'बाहुबली 2' ने 510.99 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि 'दंगल' ने बॉक्स ऑफिस पर 387.38 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
वहीं 'केजीएफ: चैप्टर 250 करोड़ रुपये के बेंचमार्क तक पहुंचने वाली तीसरी फिल्म बन गई है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, 'केजीएफ: चैप्टर 2' ने सलमान खान की 'टाइगर जिंदा है', आमिर खान की 'पीके' और रणबीर कपूर की 'संजू' की कमाई को पार कर लिया है. यह भी पढ़ें : दिल्ली-केंद्र सेवा विवाद : न्यायालय विवाद को पांच सदस्यीय पीठ के पास भेजने पर फैसला लेगा
'टाइगर जिंदा है' की लाइफटाइम कमाई 339.16 करोड़ रुपये थी, जबकि 'पीके' ने 340.80 करोड़ रुपये की कमाई की थी, वही 'संजू' ने 342.53 करोड़ का कलेक्शन किया था. 'केजीएफ: चैप्टर 2' 14 अप्रैल को हिंदी, कन्नड़, मलयालम, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज हुई है. इसमें संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी, प्रकाश राज और राव रमेश समेत कई बेहतरीन कलाकार लीड रोल में हैं.