केबीसी में लगातार 10 सवालों के सही जवाब देने वाला प्रतियोगी ऑडियन्स के चलते हुआ गेम से बाहर

अविनाश से सवाल पूछा गया कि विदेशी भूमि पर भारत की तरफ से पहला शतक लगाने वाले खिलाड़ी कौन हैं? जिसके जवाब में अविनाश फंस गए.

केबीसी 11 (Image Credit: Sony TV)

महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के शो KBC में आने वाला हर कंटेस्टेंट अपने ज्ञान के दम पर ज्यादा से ज्यादा रकम जीतकर जाना चाहता है. उनके इस राह को आसान बनाती है गेम में मौजूद लाइफलाइन्स. तो वहीं इन सभी लाइफलाइन्स में सबसे सेफ जिसे माना जाता है वो है ऑडियन्स पोल. क्योंकि वहां मौजूद जनता ज्यादातर सही होती है. लेकिन अब इसी के चलते एक प्रतियोगी को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. दरअसल केबीसी की हॉट सीट पर पहुंचे उड़ीसा के अविनाश कुमार महंता शानदार खेल दिखा रहे थे. उनके गेम को देख खुद अमिताभ बच्चन भी इम्प्रेस हो गए. क्योंकि अविनाश बिना किसी लाइफलाइन का इस्तेमाल करते हुए 10 सवालों का सही दे चुके थे. जिसे देख अमिताभ ने उनके पिता को अपने बेटे के भविष्य के लिए फ़िक्र ना करने की बता भी कही.

लेकिन अविनाश के खेल अंत जिस तरह से हुआ वो काफी मायूसी भरा रहा. क्योंकि 12 लाख 50 हजार के सवाल का जवाब ना जानने वाले अविनाश ने जब ऑडियन्स पोल का इस्तेमाल किया तो ज्यादातर लोगों ने गलत जवाब को सही माना. ऐसे में अविनाश ने भी उसी जवाब के साथ जाने का फैसला किया. जिसका नतीजा हुआ कि वो हार गए और महज 3 लाख 20 हजार की रकम से संतोष करना पड़ा.

अविनाश से सवाल पूछा गया कि विदेशी भूमि पर भारत की तरफ से पहला शतक लगाने वाले खिलाड़ी कौन हैं? जिसके जवाब में अविनाश फंस गए. ऐसे में उन्होंने ऑडियन्स पोल का इस्तेमाल किया. जहां लोगों ने लाला अमरनाथ के नाम चुना जो गलत था. जबकि सही जवाब सैयद मुश्ताक अली था.

आपको बता दे कि इस समय भारत में घरेलू टी20 ट्रॉफी खेली जा रही है सैयद मुश्ताक अली के नाम पर ही हो रही हैं. जिसका आज सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है. मुश्ताक अली का क्रिकेट सफर बहुत बड़ा नहीं था लेकिन उनके नाम जुड़ी कामयाबी जरूर बेमिशाल है. क्योंकि सैयद मुश्ताक अली वो पहले भारतीय बल्लेबाज थे जिन्होंने विदेशी धरती पर शतक लगाया था. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर 1936 में शतक लगाया था.

Share Now

\