Kargil Vijay Diwas 2019: बॉलीवुड की इन फिल्मों को देखकर मनाएं कारगिल युद्ध में भारत की जीत का जश्न
हर साल 26 जुलाई के दिन को बड़े ही गौरव और सम्मान के साथ कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. ये वही दिन है जब भारत ने पकिस्तान को घुटनों पर झुकाते हुए उन्हें रणभूमि में धुल चटाया था. तकरीबन 60 दिन तक चले इस युद्ध में कई सैनकों ने अपने प्राण गंवाएं थे. ये दिन उन्हें शहीदों की याद में मनाया जाता है.
कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) का ये दिन हर वर्ष 26 जुलाई को देशभर में बड़े ही गौरव और सम्मान के साथ मनाया जाता है. इस दिन भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) के साथ चल रहे अपने युद्ध में जीत हासिल की थी. तकरीबन 60 दिनों से भी ज्यादा चले इस युद्ध में कई सारे जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी थी. ये दिन उनकी शहादत को नमन करने हेतु मनाया जाता है.
बॉलीवुड में भी कारगिल युद्ध और देशभक्ति (patriotic) से जुड़ी फिल्में बनाई गई और हमारे सैनिकों के बलिदान के बारे में लोगों को बताया गया. कारगिल युद्ध के अलावा भी कई ऐसी देशभक्ति से जुड़ी फिल्में देखने को मिली जिसने लोगों के भीतर देश प्रेम की भावना को जगाया. हम आपके कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें कारगिल दिवस के दिन पर देखा जा सकता है.
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri: The Surgical Strike)
आदित्य धर (Aditya Dhar) की फिल्म भारतीय सैनिकों द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ किए गए सर्जिकल स्ट्राइक मिशन (surgical strike mission) की कहानी को पेश करती है. 2016 में उरी में भारतीय सैनिकों पर हुए हमले का बदला इंडियन आर्मी ने सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए लिया था. ये फिल्म उसी कहानी को दर्शाती है. फिल्म में विक्की कौशल, मोहित रैना, परेश रावल और यामी गौतम ने काम किया है.
राजी (Raazi)
मेघना गुलजार की ये फिल्म हरिंदर सिक्का की नॉवेल 'कॉलिंग सेहमत' पर आधारित है. इस फिल्म में आलिया भट्ट भारतीय जासूस के किरदार में नजर आईं तो वहीं विक्की कौशल पाकिस्तानी अफसर के रूप में दिखे. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया रिस्पोंस मिला और ये काफी हिट भी हुई थी.
द गाजी अटैक (The Ghazi Attack)
संकल्प रेड्डी द्वारा निर्देशित फिल्म 'द गाजी अटैक' भारतीय नौसेना (Indian Navy) के शौर्य को दर्शाती वॉर फिल्म है. इस फिल्म की कहानी 1971 में इंडो-पाक वॉर (Indo-Pak War) के दौरान की है जब भारतीय नौसेना के जवानों ने सब-मरीन आईएनएस करंज में दाखिल होकर पाकिस्तान के पीएनएस गाजी को नेस्तनाबूत कर दिया था. इस फिल्म में राणा दग्गुबाती, के के मेनन और अतुल कुलकर्णी समेत कई कलाकार नजर आऐ थे.
एल ओ सी कारगिल (LOC Kargil)
जे.पी दत्ता की ये फिल्म भारत और पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल वॉर (Kargil War) की कहानी को पेश करती है. इस फिल्म में संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अभिषेक बच्चन, अजय देवगन, सैफ अली खान, अक्षय खन्ना, रानी मुखर्जी, करीना कपूर और रवीना टंडन समेत अन्य कई कलाकार नजर आए थे. ये फिल्म 25 दिसम्बर, 2003 में रिलीज की गई.
बॉर्डर (Border)
जे.पी दत्ता (J.P Dutta) की ये फिल्म भी भारत और पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल वॉर की कहानी को बड़े ही गौरव के साथ पेश करती है. इस फिल्म में सनी देओल, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, जैकी श्रॉफ, पूजा भट्ट समेत कई कलाकारों ने काम किया था. इस फिल्म में दर्शकों के दिल को छुआ और आज तक ये फिल्म ऑडियंस द्वारा पसंद की जाती है. फिल्म के गीत 'संदेसे आते हैं' ने सबसे ज्यादा लोकप्रियता हासिल की.