कंगना रनौत के विवादित जीवन पर बनेगी बायोपिक फिल्म, अभिनेत्री खुद करेंगी निर्देशन
फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' के बाद अब कंगना रनौत अपनी ही बायोपिक पर काम करने जा रही हैं
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन' (Manikarnika: The Queen of Jhansi) इन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. इस फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों, दोनों से ही काफी बढ़िया रिस्पोंस मिला है. एक तरफ जहां कंगना अपनी फिल्मों के जरिए फैंस का मनोरंजन करती आई हैं वहीं अपने निजी जीवन के चलते वो काफी सुर्खियों में भी रही हैं. उनकी जिंदगी से जुड़े अब तक कई सारे विवाद हमने देखे. अब खबर आ रही है कि 'मणिकर्णिका' के बाद कंगना अपनी ही जिंदगी पर एक बायोपिक फिल्म लेकर आ रही हैं.
जी हां! खबर पक्की है. कंगना ने इस बात की पुष्टि करते हुए मुंबई मिरर से बातचीत की. उन्होंने कहा, "हां, ये बिलकुल सच है. मेरी अगली फिल्म की कहानी मेरी अपनी जिंदगी ही है. लेकिन ये कोई प्रोपोगंडा फिल्म नहीं है जहां किरदार ब्लैक और वाइट है. लेकिन ये मेरे सफर को दर्शाने का एक बेहतर प्रयास है. मेरे आसपास जो लोग मुझसे प्रेम करते हैं उनसे मुझे साहस मिलती है. वो कभी भी मुझे जज नहीं करते हैं और मैं जैसी हूं उसी के साथ मुझे स्वीकार करते हैं."
ये भी पढ़ें: करण जौहर की कठपुतली बनकर रह जाएंगी आलिया भट्ट: कंगना रनौत
यही नहीं, कंगना ने ये भी बताया कि फिल्म 'मणिकर्णिका' पर उनके साथ पिछले दो साल से काम कर रहे विजयेंद्र प्रसाद उनकी बायोपिक फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. लगभग 12 हफ्ते पहले उन्होंने मुझे कहा कि मैं अपने जीवन पर एक फिल्म बनाऊं. मैं इस बात को लेकर नर्वस थी लेकिन क्योंकि मुझे विजेंद्र सर पर विश्वास था, मैंने इस प्रोजेक्ट के लिए हां कर दिया."
इसके बाद जब कंगना से पूछा गया कि क्या इस फिल्म में उनक लोगों का जिक्र होगा जिसके साथ कभी उनका विवाद रहा है तो उन्होंने कहा, "मेरे बिना उन लोगों के लिए अपने इस सफर को कैसे दिखा सकती हूं? मैं अकेले नहीं चल रही हूं. लेकिन मैं कोई भी नाम नहीं लुंगी. फिल्म बनाने की मंशा ये है कि ये कहानी है एक विजेता की, एक लड़की की जो पहाड़ों से बॉलीवुड में बिना किसी कनेक्शन या गॉडफादर के आई. उस लड़की ने इस इंडस्ट्री में कई तकलीफों का सामना करने के बाद भी अपनी जगह बनाई. यहां मैंने कई यादगार फिल्में की जैसे गैंगस्टर, तनु वेड्स मनु और उसका सीक्वल, फैशन, क्वीन और फिर मणिकर्णिका. इस सफर तक मैंने तीन राष्ट्रिय पुरस्कार जीते."
अब इस खबर के सामने आने के बाद सभी को उस पल का इंतजार है जब कंगना अपनी इस फिल्म को दर्शकों के सामने पेश करेंगी.