वैलेंटाइन्स डे पर KRK ने करण जौहर को दिया ऐसा ऑफर, इंटरनेट यूजर्स भी हो गए हैरान
कमल राशिद खान ने एक बार फिर अपने ट्वीट के चलते सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं
कमाल राशिद खान (Kamal Rashid Khan) अक्सर अपनी बयानबाजी और इंटरनेट पर अपने ट्वीट्स के चलते मीडिया में बने रहते हैं. विवादों से उनका गहरा नाता रहा है और अब एक बार फिर उन्होंने ऐसा ट्वीट कर दिया है जिसे देखकर सोशल मीडिया पर लोग हैरान हैं.
दरअसल, वैलेंटाइन्स डे (Valentines Day) के मौके पर केआरके (KRK) ने एक ट्वीट लिखकर कहा, "प्यारे करण जौहर, वैलेंटाइन्स डे मनाने के लिए मेरे पास गर्लफ्रेंड नहीं है. तो क्या तुम मेरे वैलेंटाइन्स डे पार्टनर बनोगे? आपके जवाब का इंतजार है."
अब करण के इस ट्वीट को देखने के बाद हंस हंसकर लोटपोट हो गए हैं. इस ट्वीट को लेकर उन्होंने कमाल रशीद खान को जमकर ट्रोल करना भी शुरू कर दिया. लोगों ने कमाल से कहा कि आपके लिए दीपक कलाल (Deepak Kalal) सबसे परफेक्ट है.
इसके अलावा कुछ लोगों ने उन्हें ये भी कहा कि इससे बेहतर उन्हें करण के साथ कॉफी डेट पर जाना चाहिए.
आपको बता दें कि कमाल ने इन दिनों इंटरनेट पर स्वयंघोषित फिल्म क्रिटिक बने हुए हैं जिनके फिल्म रिव्युज अक्सर फैंस के बीच चर्चा का विषय बन जाता है.