लोकसभा चुनाव 2019: माधुरी दीक्षित (Madhuri Dikshit) को लेकर इन दिनों ये खबर मीडिया में काफी सुनने को मिल रही है कि उन्हें आनेवाले आम चुनाव 2019 (Loksabha Elections 2019) में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की तरफ से टिकट दिया जा सकता है. लेकिन इन खबरों को सुनने के बाद माधुरी ने इसका पूरी तरह से खंडन किया. मीडिया में इन रिपोर्ट्स के पीछे की सच्चाई को बताते हुए मीडिया से आज बातचीत की. माधुरी जो जल्द ही फिल्म 'कलंक' (Kalank) में नजर आएंगी, इन दिनों इस फिल्म का भरपूर प्रचार कर रही हैं.
इस फिल्म को लेकर मुंबई में मीडिया से बातचीत के दौरान माधुरी से पूछा गया कि क्या वो वाकई में राजनीति (politics) से जुड़ने जा रही हैं? तो उन्होंने जवाब दिया, "राजनीति का मेरा फिलहाल कोई ऐसा मन नहीं. ये विषय अभी मेरे रडार पर नहीं है. मुझे लगता है इसमें जाने से पहले आपको राजनीति को ज्ञान होना चाहिए. मुझे बस यूं ही कोई चीज नहीं करनी है. मैं जब भी कोई फिल्म भी करती हूं तो पहले बहुत सोचती हूं उसके बारे में कि ये किरदार है और ये कहानी है. तो आपको उसका पूरा आयडिया होना चाहिए. मुझे तो इसका कोई ज्ञान नहीं इसलिए मैं पॉलिटिक्स के लिए गलत कैंडिडेट हूं."
ये तो आपको पता ही होगा कि अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली है और इस लोकसभा चुनाव में उत्तर मुंबई सीट (North Mumbai) से चुनाव लड़ेंगी. जब उर्मिला को लेकर माधुरी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "मैं उर्मिला को बधाई दूंगी. मुझे लगता है वो बेहद कॉन्फिडेंट. उर्मिला ने कहा भी है कि आप सिर्फ मुझमें ग्लैमर नहीं मेरा काम भी देखिए इसके बाद आप मुझे कुछ कहिए."
बता दें कि फिल्म 'कलंक' में माधुरी बहार बेगम का किरदार निभा रही हैं. इस फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर और संजय दत्त भी नजर आएंगे. ये फिल्म 17 अप्रैल, 2019 को रिलीज हो रही है.