जॉन अब्राहम और अनिल कपूर की फिल्म पागलपंती का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट

फिल्म में जॉन अब्राहम संग, अनिल कपूर, इलियाना डीक्रूज़, पुलकित सम्राट, अरशद वारसी सौरभ शुक्ला और उर्वशी रौतेला फिल्म में बतौर लीड रोल में नजर आने जा रहे हैं.

पागलपंती ट्रेलर (Image Credit: YouTube)

एक बाद एक कई एक्शन फिल्में देने के बाद जॉन अब्राहम (John Abraham) अब एक बार फिर अपनी कॉमेडी से सबको गुदगुदाने आ रहे हैं फिल्म पागलपंती (Pagalpanti) के जरिए. इस फिल्म में जॉन अब्राहम संग अनिल कपूर, इलियाना डीक्रूज़, पुलकित सम्राट, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला और उर्वशी रौतेला फिल्म में बतौर लीड रोल में नजर आने जा रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से फिल्म के एक बाद एक कई पोस्टर रिलीज हो चुके हैं. ऐसे में अब इस फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है.

3 मिनट के इस ट्रेलर में लाफ्टर का जबरदस्त डोज देखने को मिल रहा है. जॉन अब्राहम, अनिल कपूर और अरशद वारसी की जबरदस्त कॉमेडी फिल्म को लेकर एक्साईटमेंट जगा रही है. फिल्म के इस खास ट्रेलर को जॉन अब्राहम ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए जॉन अब्राहम ने लिखा कि शनि महाराज इनके पीछे नहीं पड़े हैं बल्कि इनकी गोद में बैठे हैं.

फिल्म का ये धमाकेदार ट्रेलर आप यहां देख सकते हैं. जिसे देखने के बाद बेशक हंसते हंसते लोटपोट हो जाएंगे.

'हलचल', 'दीवाने', 'नो एंट्री', 'सैंडविच' और 'वेलकम' जैसी शानदार कॉमेडी फिल्में दे चुके डायरेक्टर अनीस बज्मी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. जबकि भूषण कुमार और कुमार मंगत ने मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. ऐसे में बड़े बड़े एक्टर्स की ये पागलपंती अगले महीने यानी 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

Share Now

\