जाह्नवी कपूर ने शेयर की ब्रेसलेट की तस्वीर, कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे आप

हाल ही में जाह्नवी ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की. इस फोटो में उनके हाथ में एक ब्रेसलेट देखा जा सकता है.

जाह्नवी कपूर ने शेयर की ब्रेसलेट की तस्वीर, कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे आप
जाह्नवी कपूर ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया (Photo Credits : Instagram)

हाल ही में जाह्नवी कपूर ने लैक्मे फैशन वीक में रैंप वॉक कर काफी सुर्खियां बटोरी थी. रैंप वॉक के लिए जाह्नवी की जमकर तारीफ की गई थी. जाह्नवी ने अपने बॉलीवुड डेब्यू से भी लोगों को काफी प्रभावित किया था. साथ ही जाह्नवी को उनके स्टाइल के लिए भी जाना जाता है. हाल ही में जाह्नवी ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की. इस फोटो में उनके हाथ में एक ब्रेसलेट देखा जा सकता है. जाह्नवी ने फोटो को शेयर करते वक्त लिखा कि, "मैं जरूरतमंद बच्चों की मदद करने का वादा करती हूं. आप भी सपोर्ट कर सकते हैं. एलवी स्टोर से सिल्वर लॉकेट फ्लुओ खरीदें. UNICEF को डोनेशन दिया जाएगा."

वैसे जिस ब्रेसलेट को जाह्नवी ने अपने हाथ में पहन रखा है, उसकी कीमत जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. इस ब्रेसलेट की कीमत 500 डॉलर यानि तकरीबन 35,500 रुपये हैं.

आपको बता दें कि जाह्नवी ने फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में अपने पहले कदम रखे थे. इस फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर भी मुख्य भूमिका में थे. शशांक खेतान ने इस फिल्म का निर्देशन किया था और यह फिल्म 20 जुलाई, 2018 को रिलीज हुई थी. इसके अलावा जाह्नवी को फिल्म 'तख्त' में भी देखा जाएगा. इस फिल्म में जाह्नवी के अलावा रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और अनिल कपूर भी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. करण जौहर इस फिल्म का निर्देशन करेंगे. साल 2020 में यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


संबंधित खबरें

भोजपुरी स्टार Akshara Singh ने देसी लुक में गिराई बिजली, एक्ट्रेस की सादगी और खूबसूरती फैंस का धड़काया दिल (View Pics)

Allu Arjun की अगली फिल्म में मृणाल ठाकुर का लुक टेस्ट पूरा, जान्हवी कपूर और दीपिका पादुकोण से भी बातचीत जारी

Taniya Chatterjee ने कैमरे के सामने उतारी जैकेट, बोल्ड अंदाज देख यूजर्स के उड़े होश (Watch Video)

VVAN में Sidharth Malhotra संग नजर आएंगी तमन्ना भाटिया, जून से शुरू होगी शूटिंग

\