मॉम श्रीदेवी को बेहद मिस कर रही हैं जाह्नवी कपूर, ये तस्वीर है सबूत

जाह्नवी कपूर भले ही अपनी मां को खो देने के गम से अब उभर गई हैं लेकिन आज भी वो उन्हें बेहद मिस करती हैं

श्रीदेवी और जाह्नवी कपूर (Photo Credits: Instagram)

श्रीदेवी के निधन से कपूर परिवार में गम का माहौल था. इस दुखभरी घड़ी में परिवारवालों ने एक दूसरे का साथ दिया. खासतौर पर बोनी कपूर और उनकी बेटी जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर के लिए इस दुख से बाहर निकल पाना बेहद मुश्किल था. आज भले ही जाह्नवी अपने चेहरे पर मुस्कान लिए सभी से मिलती हैं लेकिन अब भी उन्हें अपनी मां की बेहद याद आती हैं. हाल ही में जाह्नवी मीडिया द्वारा स्पॉट की गईं थी. देखा गया कि जाह्नवी अपनी मॉम श्रीदेवी का दुपट्टा पहनी हुईं हैं.

गुलाबी रंग के इस फ्लोरल प्रिंट वाले दुपट्टे को श्रीदेवी पहना करती थी और अब जाह्नवी भी उसी दुपट्टे का इस्तेलाम करती नजर आईं. फोटो को देखकर तो यही कहा जा सकता है कि अब जाह्नवी भी बॉलीवुड में अपनी मां की तरह ही लोगों का दिल जीतने निकल पड़ी हैं.

जाह्नवी की डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ 20 जुलाई को रिलीज हुई. फिल्म ने भले ही उम्मीद जितना बढ़िया प्रदर्शन नहीं किया. लेकिन इस फिल्म से जाह्नवी को अपनी पहचान जरूर मिल गई. फिल्म में वो ईशान खट्टर के साथ नजर आईं. इसी के साथ जाह्नवी की अगली फिल्म ‘तख्त’ की घोषणा भी कर दी गई. इस फिल्म को भी करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले निर्मित किया जा रहा है.

फिल्म में जाह्नवी के साथ रणवीर सिंह, करीना कपूर, आलिया भट्ट, भूमि पेड़नेकर, विक्की कौशल और अनिल कपूर नजर आएंगे.

Share Now

\