एक बार फिर मां बनने वाली हैं ईशा देओल, ऐसे किया अनाउंसमेंट

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल एक बार फिर मां बनने वाली हैं. ये जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी है. आपको बता दें साल 2017 में उन्होंने एक बच्ची को जन्म दिया था जिसका नाम राध्या तख्तानी है...

पति भरत तख्तानी के साथ ईशा देओल, (Photo Credit : इंस्टाग्राम)

धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) की बेटी ईशा देओल (Esha Deol) एक बार फिर मां बनने वाली हैं. ये जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी है. आपको बता दें साल 2017 में उन्होंने एक बच्ची को जन्म दिया था जिसका नाम राध्या तख्तानी है. ईशा ने साल 2012 में बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड भरत तख्तानी (Bharat Takhtani) से शादी की थी. शादी के पांच साल बाद उन्होंने राध्या को जन्म दिया. उनकी बेटी राध्या अब डेढ़ साल की हो चुकी है. ईशा ने अपने मां बनने की बात अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बहुत ही खूबसूरती से कही है. उन्होंने राध्या की क्यूट सी तस्वीर पोस्ट की है और लिखा जल्द ही राध्या बड़ी बहन बनने वाली हैं. आइए आपको दिखाते हैं ईशा का पोस्ट,

आपको बता दें ईशा की मां हेमा माल‍िनी का उत्‍तर प्रदेश के मथुरा से गहरा लगाव है. वो भगवान कृष्‍ण की भक्‍त हैं, इसी वजह से ईशा और भरत ने अपनी बेटी का नाम राध्‍या रखा. हेमा मालिनी मथुरा से सांसद भी हैं. ईशा ने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2002 में फिल्म 'कोई मेरे दिल से पूछे' से की थी. इसके बाद उनकी कई फिल्में आईं लेकिन ये फिल्में बॉलीवुड में कोई कमाल नहीं दिखा पाई. शादी के बाद ईशा ने फिल्मों से दूरी बना ली है और अपनी शादीशुदा जिंदगी में व्यस्त हैं.

Share Now

\