इरफान खान के अस्पताल में भर्ती होने की बड़ी वजह आई सामने, प्रवक्ता ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करके दी सूचना
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान के बिगड़ते स्वस्थ की खबर मीडिया में आते ही मानों उनके फैंस और शुभचिंतकों के बीच हडकंप मच गया. हर कोई उनके स्वस्थ को लेकर काफी चिंतित है और उनके जल्द ही स्वस्थ होने की कामना कर रहा है.
Irrfan Khan Health Update: बॉलीवुड एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) के बिगड़ते स्वस्थ की खबर मीडिया में आते ही मानों उनके फैंस और शुभचिंतकों के बीच हडकंप मच गया. हर कोई उनके स्वस्थ को लेकर काफी चिंतित है और उनके जल्द ही स्वस्थ होने की कामना कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल के आईसीयू (ICU) में भर्ती कराया गया है. इरफान को लेकर इस खबर के सामने आने के बाद भी उनके परिवार की तरफ से कोई बयां सामने नहीं आया था.
अब इरफान के प्रवक्ता ने उनकी सेहत को लेकर मीडिया में बयान जारी कर दिया है. इरफान की टीम द्वारा जारी किए गए स्टेटमेंट में कहा गया, "हां ये बात सच है कि इरफान खान को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में कोलोन इन्फेक्शन के चलते भर्ती कराया गया है. उनके साहस और बहादुरी ने ही उन्हें अब तक इस जंग को लड़ने का हौंसला दिया और हमें यकीन है कि अपनी दृद शक्ति और अपने चाहनेवालों की दुआओं के साथ वो जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे."
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्टर इरफान खान मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में हुए भर्ती, हालत नाजुक: रिपोर्ट्स
आपको बता दें कि इरफान न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं जिसके लिए उन्होंने न्यूयॉर्क में अपना कैंसर ट्रीटमेंट भी करवाया था. इरफान अपना इलाज करवा कर सितंबर, 2019 में भारत लौटे थे. हाल ही में उनकी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' रिलीज हुई जिसमें वो करीना कपूर, राधिका मदन और दीपक डोबरियाल के साथ लीड रोल में नजर आए थे.