सोमवार को जकार्ता के सुकर्णो हत्ता अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के महज 13 मिनट बाद ही इंडोनेशियाई प्लेन लॉयन एयर क्रैश हो गई. इस हादसे में पायलट समेत सवार 189 लोगों ने मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. इधर बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने बताया कि इस हादसे के दौरान वो इंडोनेशिया में ही मौजूद थी. लेकिन भगवान की दया से वो सकुशल और सुरक्षित हैं.
सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर के जरिए स्वरा ने लिखा, "मैं इंडोनेशिया में मौजूद हूं और मैं सेफ हूं. उन परिवार वालों के साथ मेरी दुआएं और सहानिभूति जिन्होंने इस हादसे में अपनों को खो दिया. भावपूर्ण श्रद्धांजलि."
स्वरा की चुटकी लेते हुए इसी तरह के कई ट्वीट्स देखने को मिले हैं.
I am in #Indonesia and I am safe. Thoughts and prayers to the families of those who have lost their life in this tragic accident. My deepest condolences. 🙏🏿🙏🏿🙏🏿 https://t.co/ltZvggi3NC
— Swara Bhasker (@ReallySwara) October 29, 2018
स्वरा ने जैसे ही ये ट्वीट किया ट्विटर पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. कुछ लोगों ने उनसे सवाल किया कि क्या उनसे उनकी सलामती के बारे में किसी ने पूछा था?
ये भी पढ़ें: इंडोनेशिया: जकार्ता से पंगकल पिनांग के लिए जा रहा विमान क्रैश, 188 यात्री थे सवार
तो कुछ लोगों ने सारी हद्दें पार करते हुए कहा कि तुम कैसे बच गई?
Tu bach kaise gyi 😭😭
— Misal Raj (मिसाल) 🇮🇳 (@MisalRaj_) October 29, 2018
कास तु मर जाती 😏
— Ryan Yadav🇳🇵नेपाल🇳🇵 (@RyanYadav5) October 29, 2018
भगवान तुम्हारे आत्मा को शांति दे 😀😀😀😀
— memassager (@pune_massager) October 29, 2018
Apne apko to safe btaogi tumhe sirf apni aur congress party aur pappu ki chinta hain
— shivam dwivedi (@shiv1991sam) October 29, 2018
We are deeply saddened that u were not on plane... Better luck next time
— Nikhil Tiwari (@Nikhilt1994) October 29, 2018
Did they call you to ask about your well being ? No one cares about you .
— AMIT GUPTA (@LEOAMIT71) October 29, 2018
Tu bach kaise gaye
— KUMAR RAVI G. (@KUMARRAVIGUPTA5) October 29, 2018
आपको बता दें कि लायन एयर विमान के कैप्टन भारतीय पायलट भव्य सुनेजा थे. , कैप्टन सुनेजा और सह-पायलट हरविनो विमान उड़ा रहे थे. इस विमान में चालक दल के 6 सदस्य थे, जिनमें 3 प्रशिक्षु थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, 31 वर्षीय सुनेजा को उड़ान के 6000 घंटों का अनुभव था, जबकि सह-पायलट को 5000 से ज्यादा घंटे की उड़ान का अनुभव था. लेकिन इसके बावजूद ये हादसा हुआ.