IND vs WI, ICC CWC 2019: भारत की शानदार जीत पर पूनम पांडे ने पार की सारी हद्दें, बोल्ड वीडियो किया शेयर
पूनम पांडे (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड की हॉट मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey) क्रिकेट और भारतीय टीम (Indian Team) की बड़ी फैन रही हैं. हमेशा से भारत की जीत पर वो कुछ ऐसा करती आई हैं जिसे देखकर उनके फैंस के भी पसीने छुट जाते हैं. बीते दिनों 27 जून, गुरुवार को भारत (India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच हुए क्रिकेट मैच में टीम इंडिया (Team India) ने शानदार जीत हासिल की.

भारतीय टीम की जीत के बाद जहां देशभर में खुशी का माहोल है वहीं पूनम पांडे ने भी इस मौके पर फैंस को अपनी हॉटनेस (hot) का डोज देकर इसे सेलिब्रेट किया. पूनम ने इंस्टाग्राम पर अपना एक बोल्ड वीडियो शेयर किया है.

 

View this post on Instagram

 

I will keep my Promise. #indvswestindies #cwc2019

A post shared by Poonam Pandey (@ipoonampandey) on

वीडियो को शेयर करके पूनम ने लिखा कि वो इन दिनों भारत में नहीं. इस दौरान वो 'स्कोर' नाम के एक स्टोर पर पहुंची जहां उन्हें पता चला कि भारत ने मैच जीत लिया है. इसके बाद उन्होंने कहा कि वो जल्द ही भारत वापस लौटेंगी.

इस वीडियो में पूनम अपने सेक्सी  (sexy) और हॉट स्टाइल में अपने फैंस को लुभाती हुई नजर आ रही हैं. इंटरनेट पर इस वीडियो को 6 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और अब ये तेजी से वायरल (viral) भी हो रहा है.