'मैं थोड़ा उत्साहित और घबराया हुआ हूं': आमिर खान

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने साझा किया है कि उन्हें अपनी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' बनाने में 14 साल लगे, जो हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स की प्रतिष्ठित फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की रिमेक है.

'मैं थोड़ा उत्साहित और घबराया हुआ हूं': आमिर खान
amirkhanactor (Photo Credits: Instagram)

मुंबई, 6 अगस्त : बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने साझा किया है कि उन्हें अपनी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' बनाने में 14 साल लगे, जो हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स की प्रतिष्ठित फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की रिमेक है. आमिर ने कहा, "हां, इसमें काफी समय लगा. सही मायने में, कुल 14 साल, लेकिन अधिकार हासिल करने के लिए लगभग 8 से 9 साल.

इसलिए मैं थोड़ा उत्साहित और घबराया हुआ हूं क्योंकि हम जानते हैं कि हमने एक अच्छी फिल्म बनाई है इसलिए इससे घबराहट बढ़ जाती है कि लोग इसे पसंद करेंगे या नहीं." जहां आमिर ने फिल्म की शूटिंग के लिए कई स्थानों की यात्रा की है, वहीं फिल्म ने भारत को एक जादुई सिनेमाई आश्चर्य बनाते हुए सबसे खूबसूरत तरीके से कैप्चर किया है. यह भी पढ़ें : मुझे ऐसी फिल्में बनाना पसंद है जो बिना किसी झिझक के देखी जा सकें: अक्षय कुमार

इसके अलावा, फिल्म 18 से 50 साल की उम्र में लाल के चरित्र की एक मनोरम यात्रा भी लाएगी. आमिर खान प्रोडक्शंस, किरण राव और वायकॉम18 स्टूडियोज द्वारा निर्मित 'लाल सिंह चड्ढा' में करीना कपूर खान, मोना सिंह और चैतन्य अक्किनेनी भी हैं.


संबंधित खबरें

'Kesari Chapter 2' Box Office Collection: अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' ने पहले हफ्ते में कमाए 46.54 करोड़, वीकेंड में उछाल की उम्मीद

Vikrant Massey to Play Sri Sri Ravi Shankar: विक्रांत मैसी बनेंगे श्री श्री रविशंकर, सिद्धार्थ आनंद और महावीर जैन की फिल्म 'White' में दिखेगा कोलंबिया की जंग का सच

'Abir Gulaal' Songs Removed from YouTube: पहलगाम हमले के बाद बहिष्कार की मांग तेज, फवाद खान और वाणी कपूर की 'अबीर गुलाल' के गाने YouTube से हटे

'Param Sundari': जान्हवी कपूर को स्कूटी सिखाते नजर आए सिद्धार्थ मल्होत्रा, फिल्म 'परम सुंदरी' में आएंगे साथ नजर (View Pics)

\