अमिताभ बच्चन संग स्क्रीन शेयर करने को लेकर उत्साहित है आयुष्मान खुराना

शूजीत सिरकार की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन साथ काम करने जा रहे हैं. बिग बी के साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर आयुष्मान काफी उत्साहित हैं.

अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना (Photo Credits: Instagram)

अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) यहां मंगलवार को शूजीत सिरकार (Shoojit Sircar ) की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' (Gulabo Sitabo) के पहले दिन मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) संग अपनी पहली शूट को लेकर बेहद रोमांचित और उत्साहित हैं. आयुष्मान बचपन से बिग बी के बहुत बड़े प्रशंसक रहे हैं और वह उनसे काफी कुछ सीखने के लिए बेहद ही उत्साहित हैं. आयुष्मान, सिरकार के आभारी हैं कि उन्होंने अमिताभ संग उन्हें इस फिल्म में काम करने का मौका दिया.

आयुष्मान ने एक बयान में कहा, "जब से मैंने 'विकी डोनर' के लिए शूजित सिरकार संग काम किया, उनके जैसे एक जीनियस के साथ दोबारा काम करने की मेरी चाह थी. कहानी बताने के मामले में वह मास्टर हैं और बॉलीवुड में उनकी एक अलग व अनोखी पहचान है."

आयुष्मान ने आगे कहा, "उन्होंने मुझे मेरा पहला ब्रेक दिया और 'विकी डोनर' के लिए मैं हमेशा उनका ऋणी रहूंगा."

बिग बी के साथ 'गुलाबो सिताबो' में काम करने को लेकर आयुष्मान ने कहा, "यह मेरे लिए एक जैकपॉट है. मैं अभी भी खुद को चिकोटी काट रहा हूं कि मुझे उनके साथ स्क्रीन शेयर करने और उनसे सीखने का मौका मिलेगा."

आयुष्मान का ऐसा मानना है कि बिग बी संग काम करने के बाद वह एक और अच्छे अभिनेता बन पाएंगे.

आयुष्मान ने आगे यह भी कहा, "एक साथ हमारे पहले दृश्य को लेकर भी मैं बराबर रोमांचित और चिंतित हूं."

Share Now

\