फिल्म वॉर का पहला गाना घुंघरू हुआ रिलीज, ऋतिक रोशन और वाणी कपूर का ये पार्टी सॉन्ग सुन आप भी झूम उठेंगे

मिलान में फिल्माए गए इस गाने में ऋतिक और वाणी बेहद ही खूबसूरत दिखाई दे रहे हैं. 150 डांसर्स के साथ कदम से कदम थिरकाते ऋतिक और वाणी देखते ही बन रहे हैं.

फिल्म वॉर का पहला गाना घुंघरू हुआ रिलीज, ऋतिक रोशन और वाणी कपूर का ये पार्टी सॉन्ग सुन आप भी झूम उठेंगे

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म वॉर (War) को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है. पहली बार बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर साथ नजर आने जा रही गुरु और चेले की ये जोड़ी फिल्म में भी इसी किरदार में नजर आएंगे. जिसमें दर्शकों को ढेर सारे एक्शन (Action) और स्टंट (Stunt) की झलक देखने को मिलेगी. तो वहीं ग्लेमर का तड़का लगाने के लिए फिल्म में वाणी कपूर (Vaani Kapoor) भी मौजूद हैं जो ऋतिक का लव इंटरेस्ट होंगी. ऐसे में अब फिल्म का पहला गाना 'घूंघरु' रिलीज कर दिया गया है. जो ऋतिक और वाणी पर ही फिल्माया गया हैं. ये एक पार्टी सॉन्ग हैं. जिसमें इन दोनों के बीच की ये केमिस्ट्री देखने लायक है.

मिलान में फिल्माए गए इस गाने में ऋतिक और वाणी बेहद ही खूबसूरत दिखाई दे रहे हैं. 150 डांसर्स के साथ कदम से कदम थिरकाते ऋतिक और वाणी देखते ही बन रहे हैं. जिसे बोस्को और सीजर ने कोरियोग्राफ किया है. कुमार के लिखे गाने को अरजीत सिंह और शिल्पा राव ने गुनगुनाया है जबकि संगीत दिया है विशाल और शेखर ने. आप भी देखिए फिल्म का ये खूबसूरत गाना.

आपको बता दे कि फिल्म में ऋतिक और टाइगर के बीच शानदार एक्शन देखने को मिलेगा. फिल्म का एक खतरनाक एक्शन सीन पुर्तगाल की सबसे ऊंची चोटी 'सेरा दा एस्ट्रेला' (Serra da Estrela) पर शूट किया है. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद (Sidharth Anand) ने किया है और आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) ने इसका निर्माण किया है. ये फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.

Share Now

संबंधित खबरें

Rakesh Roshan Health Update: ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने गले की एंजियोप्लास्टी करवाई, अस्पताल में भर्ती

War 2 Record Deal: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर 'वॉर 2' तेलुगू थिएट्रिकल राइट्स 90 करोड़ में बिके, अब तक की सबसे बड़ी डील

War 2 Dance Battle: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर ने मुंबई में शुरू की हाई-ऑक्टेन शूटिंग, 7 दिन चलेगी ये धमाकेदार गाना की शूटिंग

Mandala Murders Announcement: वाणी कपूर और श्रिया पिलगांवकर की नई क्राइम थ्रिलर सीरीज का ऐलान, 25 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज

\