सॉन्ग 'मखना' की वजह से मुसीबत में फंसे हनी सिंह, पंजाब राज्य महिला आयोग ने लगाया भद्दे बोल इस्तेमाल करने का आरोप

लोकप्रिय पंजाबी रैपर हनी सिंह अपने नए गीत 'मखना' में भद्दे बोल के लिए फिर से विवाद में फंस गए हैं. पंजाब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी ने स्वत: संज्ञान लेते हुए कहा कि उन्होंने पुलिस महानिदेशक को गायक के खिलाफ भद्दे बोल जैसे 'मैं हूं वुमनाईजर' का प्रयोग करने के लिए आपराधिक मामला दर्ज कराने के लिए पत्र लिखा है.

सॉन्ग 'मखना' की वजह से मुसीबत में फंसे हनी सिंह, पंजाब राज्य महिला आयोग ने लगाया भद्दे बोल इस्तेमाल करने का आरोप
यो यो हनी सिंह (Photo Credits: Facebook)

लोकप्रिय पंजाबी रैपर हनी सिंह (Honey Singh) अपने नए गीत 'मखना' में भद्दे बोल के लिए फिर से विवाद में फंस गए हैं. पंजाब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी ने स्वत: संज्ञान लेते हुए कहा कि उन्होंने पुलिस महानिदेशक को गायक के खिलाफ भद्दे बोल जैसे 'मैं हूं वुमनाईजर' का प्रयोग करने के लिए आपराधिक मामला दर्ज कराने के लिए पत्र लिखा है.

एक विज्ञप्ति में मनीषा ने कहा, "इस मामले पर पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई और जांच शुरू की जानी चाहिए, क्योंकि टी-सीरीज के चेयरमैन भूषण कुमार और गायक हनी सिंह और नेहा कक्कड़ द्वारा गाए गए गीत में महिलाओं के खिलाफ अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया गया है."

उन्होंने कहा कि आयोग ने 12 जुलाई तक पुलिस अधिकारियों से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है. इसके साथ ही उन्होंने गाने पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की.

यह भी पढ़ें:- यो यो हनी सिंह के सबसे प्रसिद्ध चार्टबस्टर्स सोंग 'पार्टी विद भूतनाथ' ने पूरे किए 5 साल

इसके पहले 2013 में भी गायक अपने गाने में 'मैं हूं बलात्कारी' जैसे बोल का प्रयोग करने के लिए विवादों में घिरे थे.

यहां तक कि पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने भी पंजाब सरकार को गायक के खिलाफ भद्दे बोल और गाना गाने को लेकर मामला दायर करने का आदेश दिया था.


संबंधित खबरें

Honey Singh's Controversial Song: हनी सिंह के गाने 'Maniac' पर विवाद, एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने पटना हाई कोर्ट में दायर की याचिका

Ragini Vishwakarma: कौन है रागिनी विश्वकर्मा? जानें यो-यो हनी सिंह के गाने से रातों-रात स्टार बनने वाली इस सिंगर के बारे में

Jeet Adani Wedding: ट्रैविस स्कॉट के परफॉर्मेंस से लेकर मेहमानों के लिए 1000 से ज्यादा लग्जरी कारों की सुविधा तक, जानें जीत अडानी और दिवा शाह की शादी से जुड़े समारोहों के बारे में

Honey Singh Millionaire India Tour 2025: इन 10 शहरों में होगा हनी सिंह का लाइव कन्सर्ट, मिनटों में बिक गए टिकट्स, यहां जानें पूरी डिटेल

\