'डेडपूल 2' के हिंदी वर्जन में सुनाई देगी रणवीर सिंह की आवाज
'डेडपूल-2' में सुनाई देगी रणवीर सिंह की आवाज (Photo Credits : Instagram)

हॉलीवुड फिल्म 'डेडपूल 2' के हिंदी वर्जन में बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की आवाज सुनाई देगी. हास्य से भरी यह फिल्म एडल्ट सुपरहीरो की कहानी है. फॉक्स स्टार इंडिया 'डेडपूल 2' को 18 मई को भारत में रिलीज करेगा.

आईएएनएस को दिए बयान के मुताबिक, स्टूडियो एक ऐसा स्टार चाहता था, जो डेडपूल के व्यक्तित्व के साथ तालमेल बैठा पाए और रणवीर का व्यक्तित्व इससे मेल खाता है.

फॉक्स स्टार स्टूडियो के सीईओ विजय सिंह ने कहा, "डेडपूल की तरह, रणवीर अपने स्मार्ट, विनोदी हास्य के लिए पहचाने जाते हैं. वह बेहद साहसी और बहुप्रतिभाशाली अभिनेता हैं."

'डेडपूल 2' का हिंदी ट्रेलर सोमवार को जारी हुआ. फिल्म में जॉश ब्रोलिन, मोरेना बैक्करीन, करण सोनी, जैजी बीट्ज, ब्रायना हिल्डब्रांड, स्टीफन कपिची और लेस्ली उगम्स हैं.