एक्ट्रेस निकोल किडमैन ने कहा- कलाकारों को प्रभावित कर सकती हैं दर्दभरी भूमिकाएं
आस्ट्रेलियाई अभिनेत्री निकोल किडमैन का मानना है कि तकलीफ व दर्द भरे दृश्य कलाकारों पर काफी प्रभाव डालते हैं. टीवी शो 'बिग लिटिल लाइज' की अभिनेत्री ने टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इस बारे में बात की कि ऐसे किरदारों को निभाना जिसमें किरदार मुश्किल समय से गुजर रहा हो, कैसे आपके निजी जीवन को प्रभावित कर सकता है.
लॉस एंजेलिस : आस्ट्रेलियाई अभिनेत्री निकोल किडमैन (Nicole Kidman) का मानना है कि तकलीफ व दर्द भरे दृश्य कलाकारों पर काफी प्रभाव डालते हैं. 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, टीवी शो 'बिग लिटिल लाइज' की अभिनेत्री ने टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इस बारे में बात की कि ऐसे किरदारों को निभाना जिसमें किरदार मुश्किल समय से गुजर रहा हो, कैसे आपके निजी जीवन को प्रभावित कर सकता है.
किडमैन ने कहा, "कई बार जब आप ऐसे दृश्य कर होते हैं जो बहुत दर्दभरे होते हैं तो आपका शरीर इस परिवर्तन को नहीं समझता. आप किरदार को आत्मसात कर उसमें ढल जाते हैं और कुछ हद तक उसका प्रभाव आप पर पड़ने लगता है."
यह भी पढ़ें : हॉलीवुड एक्ट्रेस कारा डेलेविंगने ने बेयर ग्रिल्स के साथ मरे हुए चूहे खाने के यादों को किया ताजा
उन्होंने कहा कि यह कुछ ऐसा है जिसे वह बतौर कलाकार अन्य कलाकारों के साथ जानने व समझने की कोशिश कर रही हैं क्योंकि इन कहानियों को दिखाना महत्वपूर्ण है लेकिन खुद को मानसिक रूप से स्वस्थ रखना भी जरूरी है ताकि आप आगे काम करते रहे.