रैपर Juice Wrld का 21 साल की उम्र में हुआ निधन
Juice Wrld को पहली सफलता साल 2018 में "Lucid Dreams" से मिली. उनके इस सिंगल ने पूरे साल चार्ट बस्टर पर राज किया.
अमेरिका के मशहूर रैपर Juice Wrld के निधन की खबर सामने आई है. मशहूर सेलेब्रिटी न्यूज वेबसाईट TMZ की खबर के मुताबिक अमेरिका के उभरते हुए स्टार Juice Wrld के मौत हो चुकी है. हालांकि उनकी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. लेकिन उनकी मौत से अमेरिका के म्यूजिक इंडस्ट्री में हर कोई हैरान है. Juice Wrld का असली नाम जराड एंथोनी है लेकिन वो Juice Wrld के नाम से लोगों के बीच जाने जाते थे. वो महज 21 साल के थे
Juice Wrld की मौत से उनके फैंस बेहद सदमे हैं. उनके निधन पर हर कोई अपना शोक जाहिर कर इसे इंडस्ट्री का बड़ा नुकसान बता रहा है. दरअसल मई महीने में बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड में Juice Wrld का नाम टॉप न्यू आर्टिस्ट के तौर पर था. यही वजह है कि उनकी मौत पर म्यूजिक इंडस्ट्री काफी हैरान है.
Juice Wrld को पहली सफलता साल 2018 में "Lucid Dreams" से मिली. उनके इस सिंगल ने पूरे साल चार्ट बस्टर पर राज किया. खबरों की मुताबिक Juice Wrld ने अपने गानों की रिकॉर्डिंग स्कूल में रहते ही शुरू कर दी थी जिसे वो ऑनलाइन रिलीज करते थे. जिसके बाद उनकी शानदार आवाज और गानों की दमदार लिरिक्स के चले उन्होंने बड़े बड़े म्यूजिक लेबल का ध्यान अपनी तरफ खिंचा. Juice Wrld ने पिछले रविवार को ही अपना 21वां जन्मदिन मनाया था.