अमेजन सीरीज 'मार्वलस मिसेज मैसल' की सफलता से प्रसन्न होकर डायरेक्टर ने कलाकारों की बढ़ाई फीस
'मार्वलस मिसेज मैसल' (Marvellous Mrs. Maisel) के सितारों रचेल ब्रासनन (Rachel Brosnahan) और टोनी शालहोब (Tony Shalhoub) ने अपने सौदे को दुबारा से तय किया है और अपनी फीस में अच्छी खासी वृद्धि हासिल की है.
लॉस एंजेलिस: 'मार्वलस मिसेज मैसल' (Marvellous Mrs. Maisel) के सितारों रचेल ब्रासनन (Rachel Brosnahan) और टोनी शालहोब (Tony Shalhoub) ने अपने सौदे को दुबारा से तय किया है और अपनी फीस में अच्छी खासी वृद्धि हासिल की है. एलेक्स बॉर्सटेन भी नए सौदे को करने की कगार पर हैं. 'हॉलीवुड रिपोर्टर डॉट कॉम' की रिपोर्ट में बताया गया कि सूत्रों के मुताबिक, अमेजन सीरीज (Amazon Series) की क्रिएटिव टीम ने पहले दो सीजन की सफलता और ढेर सारे पुरस्कार प्राप्त होने के बाद अपने कलाकारों के वेतन में भारी इजाफा किया है.
अमेजन ने इस पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. कहा जा रहा है कि ब्रासनन का वेतन बढ़ाकर तीन गुणा कर दिया गया है और संभवत: हर एपिसोड का वे 3 लाख डॉलर भुगतान ले रही हैं, और नए समझौते के तहत वे शो से हुई कमाई का भी एक हिस्सा लेंगी. ब्रासनन की शो में महत्वपूर्ण भूमिका है और उनका वेतन शो में उनके साथी कई स्थापित कलाकारों से भी ज्यादा है.
यह भी पढ़ें: अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस बने सबसे बड़े दानवीर, बिल गेट्स को पछाड़ बने नंबर वन
शालहोब के वेतन में भी काफी वृद्धि हुई है और कहा जा रहा है कि अब वे 2,50,000 डॉलर प्रति एपिसोड का लेंगे. माइकेल जेगेन, मारिन हिंक्ले और केविन पोलाक के वेतन में भी भारी बढ़ोतरी हुई है. 'द मार्वलर मिसेज मैसल' के सीजन वन ने आठ एम्मी पुरस्कार जीते थे, जिसमें ब्रासनन और बोर्सटीन ने बेस्ट कॉमेडी सीरिज के लिए अलग से पुरस्कार जीते थे.