COVID-19: स्टार वॉर्स एक्टर एंड्रू जैक की कोरोना वायरस के चलते हुई मौत

स्टार्स वॉर्स एक्टर एंड्रू जैक की कोरोना वायरस एक चलते मौत हो गई है. डेडलाइन की एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा करते हुए बताया गया कि एंड्रू के प्रवक्ता Jill McCullough ने बताया कि Chertsey के एक अस्पताल में उन्होंने कोविड-19 के चलते दम तोड़ दिया.

एंड्रू जैक (Photo Credits: Twitter)

स्टार्स वॉर्स एक्टर एंड्रू जैक (Andrew Jack) की कोरोना वायरस (Coronavirus) एक चलते मौत हो गई है. डेडलाइन की एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा करते हुए बताया गया कि एंड्रू के प्रवक्ता Jill McCullough ने बताया कि Chertsey के एक अस्पताल में उन्होंने कोविड-19 (COVID-19) के चलते दम तोड़ दिया. एंड्रू 76 वर्ष के थे और कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहे थे.

उनके प्रवक्ता ने बताया कि एंड्रू थेम्स स्थित सबसे पुराने हाउसबोट में रह रहे थे और आजाद विचारों को पसंद करते थे. वो अपनी पत्नी गेब्रियल रॉजर्स (Gabrielle Rogers) से खूब प्रेम करते थे. एंड्रू की पत्नी गेब्रियल ने ट्विटर पर अपने पति के निधन की दुखद खबर को शेयर किया है. ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस के चलते पहले जापानी सेलेब्रिटी की मौत, कॉमेडियन केन शिमुरा ने तोड़ा दम

उन्होंने लिखा, "आज हमने एक आदमी को खो दिया है. एंड्रू दो दिन पहले ही कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. उन्हें कोई दर्द नहीं था और शांति से गए क्योंकि उन्हें पता था कि उनका परिवार उनके साथ है. प्रेमियों, अपना ख्याल रखें."

आपको बता दें कि जैक ने 'मैन इन ब्लैक इंटरनेशनल. थोर रगनारोक' समेत एवेंजर सीरीज और अन्य कई पॉपुलर फिल्मों में काम किया है.

Share Now

\