पेरिस: बलात्कार के एक आरोप में पेरिस (Paris) में हिरासत में लिये जाने के कुछ ही घंटे के बाद गायक क्रिस ब्राउन (Chris Brown) को रिहा कर दिया गया. ली मैनड्रीन ओरियंटल होटल (Li Mandarin Oriental Hotel) में कथित बलात्कार की घटना की जांच के बाद मंगलवार को पुलिस ने 29 वर्षीय गायक और एक अंगरक्षक सहित उसके दो सहयोगियों को हिरासत में ले लिया था.
पेरिस फैशन वीक में भाग लेने के लिए वह इस होटल में रूके थे. ग्रैमी पुरस्कार (Grammy Award) विजेता ब्राउन को दुष्कर्म और नशीली दवाओं के अपराध के संदेह में हिरासत में लिया गया था.एक महिला (24) ने दावा किया था कि इस साल 15 और 16 जनवरी के बीच अपने होटल के कमरे में ब्राउन ने उसका यौन उत्पीड़न किया था.
View this post on Instagram
उसने बताया कि ब्राउन से उसकी मुलाकात एक क्लब में हुई और इसके बाद वह होटल आ गई थी. फ्रांसीसी पत्रिका क्लोजर के मुताबिक, महिला ने अपने बयान में दावा किया कि ब्राउन ने कमरे में उसके साथ बलात्कार किया.
यह भी पढ़ें: अमेरिकी सिंगर क्रिस ब्राउन रेप के आरोप में गिरफ्तार, गर्लफ्रेंड रिहाना को पीटने पर भी हुई थी सजा
इसके बाद उसके अंगरक्षक और उसके एक दोस्त ने भी उसका यौन उत्पीड़न किया. फ्रांस की पुलिस महिला के दावे की जांच कर रही है. रिहाई के बाद ब्राउन ने इंस्टाग्राम पर आरोप का खंडन किया है.