Holi 2019: पवन सिंह और मोनालिसा का यह भोजपुरी गाना आपकी होली को बना देगा और भी मजेदार, देखें वीडियो

होली (Holi) का त्योहार नजदीक आ रहा है और हर कोई इस पर्व की तैयारियों में जुट गया है. देशभर में इस त्योहार को धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल 21 मार्च को होली का जश्न मनाया जाएगा.

पवन सिंह और मोनालिसा का सुपरहिट होली सॉन्ग (Photo Credits: Youtube)

होली (Holi) का त्योहार नजदीक आ रहा है और हर कोई इस पर्व की तैयारियों में जुट गया है. देशभर में इस त्योहार को धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल 21 मार्च को होली का जश्न मनाया जाएगा. अक्सर लोग इस अवसर पर बॉलीवुड गानों पर थिरकते हैं. होली पर 'रंग बरसे' और 'होली खेले रघुवीरा' जैसे मशहूर गाने लोगों की प्लेलिस्ट का हिस्सा बन जाते हैं. वैसे इस बार भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Bhojpuri Superstar Pawan Singh) और मोनालिसा (Monalisa) का एक गाना भी आपकी होली और मजेदार बना देगा.

हम सॉन्ग 'जब से चढ़ल बा फगुनवा' (Jab se Chadhal Ba Phagnwua) की बात कर रहे हैं. इस गाने में पवन सिंह और मोनालिसा की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. जब आप इस गाने को सुनेंगे, तब आप भी थिरकने पर मजबूर हो जाएंगे. साथ ही पवन और मोनालिसा के स्टेप्स भी काफी दिलचस्प है. एक नजर डालिए इस वीडियो पर:-

यह भी पढ़ें:- छठ पूजा के अवसर पर पवन सिंह ने पीएम मोदी को लेकर बनाया गाना, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, देखें Video

आपको बता दें कि पवन सिंह के कई गाने सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. हाल ही में उनका एक पुराना गाना 'पलंगिया सोने ना दिया' नामक सॉन्ग भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इस गाने को पवन सिंह और बंगाली एक्ट्रेस मणि भट्टाचार्य पर फिल्माया गया है. गाने के वीडियो को यूट्यूब पर तकरीबन 12 करोड़ बार देखा चुका है

Share Now

\