काजोल ने जन्मदिन पर लॉन्च किया 'हेलीकॉप्टर ईला' का ट्रेलर

ट्रेलर लॉन्च की बधाई के साथ ही काजोल की जन्मदिन की बधाइयां भी मिल रही हैं

Photo Credit: Instagram

अभिनेत्री काजोल ने रविवार को अपने 44वें जन्मदिन पर अपनी आगामी फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' का ट्रेलर लॉन्च किया. ट्रेलर के साथ काजोल ने ट्वीट किया, "'हेलीकॉप्टर ईला' का ट्रेलर जारी. फिल्म सात सितंबर को हर जगह होगी."

प्रदीप सरकार द्वारा निर्देशित फिल्म में राष्ट्रीय पुरस्कार-विजेता अभिनेता रिद्धि सेन प्रमुख भूमिका में हैं. इसमें वह काजोल के बेटे की भूमिका में दिखेंगे

काजोल ने मुंबई में इस फिल्म के ट्रेलर को अपने पति अजय देवगन और फिल्म की टीम के साथ मिलकर मीडिया की मौजूदगी में लॉन्च किया.

मितेश शाह द्वारा लिखित 'हेलीकॉप्टर ईला' में काजोल अकेली मां और महत्वाकांक्षी गायिका की भूमिका में हैं. यह फिल्म अजय देवगन और पेन इंडिया लिमिटेड के जयंतीलाल गाडा द्वारा सह-निर्मित है. इसके सात सितंबर को रिलीज होने की संभावना है.

वहीं ऋषि कपूर, प्रीति जिंटा और काजोल की बहन तनिशा मुखर्जी ने ट्वीट कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.

ऋषि कपूर : आपको जन्मदिन की बधाई. ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद! मां को नमस्ते कहना. मैंने न तो उनसे मुलाकात की और न ही उनके साथ काम किया. परिवार से प्यार.

तनिशा मुखर्जी : हैप्पी बर्थडे केड्ज. हमारी बचपन की तस्वीरों में कभी भी सामान्य अभिव्यक्ति नहीं! पागलों की तरह तुमसे प्यार करती हूं, क्योंकि हम वही हैं! हमेशा प्यार! और 'हेलीकॉप्टर ईला' के ट्रेलर लॉन्च के लिए शुभकामनाएं. धूम मचाओ.

अदिति राव हैदरी : हैप्पी बर्थडे काजोल. आपके लिए ढेर सारी खुशी और प्यार की कामना है. अद्भुत वर्ष रहे.

प्रीति जिंटा : सुपर टैलेंटेड और सुपर मैड काजोल. बहुत सारा प्यार. काजोल को जन्मदिन की बधाई.

Share Now

\