सीता का किरदार निभाने वाली सिंगर ने नोटबंदी के दौरान ठगे 60 लाख रूपए, हुईं गिरफ्तार

इस सिंगर ने नोटेबंदी का फायदा उठाते हुए महिला से उसके 60 लाख रूपए लिए लेकिन उसके बाद से ही वो फरार हो गई

सिंगर शिखा राघव (Photo Credits: Facebook)

हरयाणवी सिंगर शिखा राघव (Shikha Raghav) को उत्तरी जिला पुलिस ने एक महिला के साथ 60 लाख रूपए की ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. जानकारी है कि शिखा और उनका साथी पवन, इन दोनों ने मिलकर नोटेबंदी के दौरान एक महिला से उसके 60 लाख रूपए नए नोटों में बदलवाकर देने का झांसा देकर ले लिए. पैसे लेने के बाद ये दोनों काफी समय तक लापता था जिसके चलते महिला ने इनके खिलाफ पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई.

इसके बाद से पुलिस इस मामले में इनके खिलाफ छानबीन कर रही थी. मामला कोर्ट पहुंचा और अदालत ने इन्हें भगोड़ा करार दिया. आज तक की खबर के अनुसार, पुलिस ने शिखा को हरयाणा के बहादुरगढ़ (Haryana, Bahadurgarh) से गिरफ्तार किया. शिखा हरयाणा में शूटिंग कर रहीं थी जब पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया. पुलिस ने बताया कि 2 साल पहले नोटेबंदी (Demonetization) के समय इन्होंने रना प्रतापबाग की रहनेवाली संतोष भारद्वाज से 60 लाख रूपए लिए थे.

शिखा और पवन की संतोष से एक रामलीला के दौरान मुलाकात हुई थी. इस रामलीला में ये दोनों राम और सीता का किरदार निभा रहे थे. बताया जा रहा है कि संतोष प्लेस रामलीला में सलाहकार के रूप के काम कर रहीं थी. संतोष से पैसे लेने के बाद शिखा और पवन लापता था जिसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ फ्रॉड हुआ है.

इस बात से परेशान संतोष ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने पवन को धरदबोचा लेकिन शिखा फरार हो गईं. अब शिखा की गिरफ्तार के बाद पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

Share Now

\