Hardik Pandya's Son Name: हार्दिक पांड्या और नताशा स्टानकोविच के बेटे के नाम का हुआ खुलासा, सोशल मीडिया पर सामने आई फोटो

साल 2020 के पहले दिन ही हार्दिक पांड्या ने नताशा संग बेहद रोमांटिक अंदाज में सगाई कर ली थी. दोनों यॉट पर अपने करीबियों के बीच सगाई रचाई थी.

हार्दिक पांड्या के बेटे का नाम (Image Credit: Instagram)

हाल ही में टीम इंडिया के धाकड़ आलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और उनकी मंगेतर पेरेंट्स बने हैं. नताशा स्टानकोविच ने 30 जुलाई को बेटे को जन्म दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर हार्दिक ने अपनी खुशी को सभी से शेयर किया. हार्दिक और नताशा संग उनके बेटे की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई. इतना ही नहीं हार्दिक के बड़े भाई कुणाल पांड्या ने भी जूनियर पांड्या के साथ फोटो शेयर अपने बड़े पापा बनने की खुशी जाहिर की थी. लेकिन अब हार्दिक और नताशा के बेटे के नाम का खुलासा हो गया है. दरअसल इस बात की जानकारी हार्दिक और नताशा ने नहीं दी है. बल्कि इस नाम का खुलासा उनकी लेटेस्ट फोटोज से हुआ है.

दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटोज में केक के उपर लगे नाम को ज़ूम करके देखने से पता चलता है कि हार्दिक के बेटे का नाम अगस्त्य है. बेशक फैंस के लिए ये किसी सरप्राइज से कम नहीं है.

आपको बता दे कि साल 2020 के पहले दिन ही हार्दिक पांड्या ने नताशा संग बेहद रोमांटिक अंदाज में सगाई कर ली थी. दोनों यॉट पर अपने करीबियों के बीच सगाई रचाई थी. जिसके कुछ समय के बाद नताशा और हार्दिक ने गुड न्यूज़ शेयर की थी.

Share Now

संबंधित खबरें

\