Happy Daughters Day 2019: अजय देवगन-काजोल ने शेयर की बेटी न्यास की फोटो, लिखा ये खास मैसेज
हर माता-पिता के लिए उनकी बेटी बेहद खास होती है और बेटियों के दिन को डॉटर्स डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. आज बॉलीवुड के पॉपुलर सेलेब्रिटी कपल अजय देवगन और काजोल ने भी अपनी बेटी न्यसा की एक फोटो अपने सोशल मीडिया पर शेयर करके एक खूबसूरत मैसेज लिखा है.
Happy Daughters Day 2019: हर परिवार में बेटी का अहम किरदार होता है. हर माता-पिता के लिए उसकी बेटी बेहद स्पेशल होती है जो उनकी जिंदगी में कई प्रकार को खुशियां लेकर आती है. बेटियों को समर्पित इस स्पेशल दिन को डॉटर्स डे के रूप में सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस दिन पर बॉलीवुड के पॉपुलर सेलेब्रिटी कपल अजय देवगन (Ajay Devgan) और काजोल (Kajol) ने भी अपनी बेटी न्यासा (Nyasa) के साथ अपनी फोटोज शेयर करके उनके लिए एक स्पेशल मैसेज दिया है.
अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर बेटी न्यसा के साथ अपनी एक पुरानी फोटो शेयर करके लिखा, "बेटियों के इस दिन को रोज ही मनाया जाना चाहिए, आज तो और भी ज्यादा."इस फोटो में बेटी न्यास और बेटे युग के साथ पूल में एन्जॉय करते हुए नजर आए.
इसी के साथ काजोल ने भी बेटी न्यासा के साथ अपनी थ्रोबेक फोटो को शेयर करके लिखा,"तुम हमेशा मेरी बाहों में समा जाओगी. हैप्पी डॉटर्स डे."
आपको बता दें कि न्यासा देवगन का जन्म साल 2003 में हुआ था तो वहीं बेटे युग (9) का जन्म साल 2010 में हुआ. बॉलीवुड सेलेब्रिटी होने के नाते अपने बच्चों को मिल रही मीडिया स्पॉटलाइट पर हाल ही में उन्होंने चिंता जताते हुए कहा था, "ये चीज मुझे काफी परेशान करती है. लेकिन मुझे लगता है कि बच्चे भी समझदार हैं और वे अपने पेरेंट्स से सकारात्मक चीजें हासिल करते हैं तो कुछ नकारात्मक चीजें भी होंगी."