Happy Bhai Dooj 2019: इनाया नौमी खेमू ने पढ़ा गायत्री मंत्र, Cute Video देखकर बॉलीवुड स्टार्स भी हुए फैन
आज भाई दूज के मौके पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी अपने परिवार के साथ मिलकर इस त्योहार को सेलिब्रेट रहे हैं. दिवाली के इस फेस्टिव सीजन में सभी सेलिब्रेशन के मूड में हैं और आज एक्टर कुनाल खेमू ने अपनी बेटी इनाया नौमी खेमू का एक क्यूट वीडियो शेयर किया है जो इंटरनेट पर सभी का दिल जीत रहा है.
Happy Bhai Dooj 2019: भाई दूज के इस शुभ अवसर पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज आज अपने परिवार के साथ मिलकर इस फेस्टिवल को सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर आज एक्टर कुणाल खेमू (Kunal Kemmu) ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी इनाया नौमी खेमू (Inaaya Naumi Kemmu) का एक बेहद क्यूट वीडियो शेयर किया है जो न केवल फैंस बल्कि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का भी दिल जीत रहा है. इंटरनेट पर आए इस वीडियो में इनाया अपने प्यार भरे अंदाज में गायत्री मंत्र (Gayatri Mantra) को पढ़ती हुई नजर आ रही हैं.
इस वीडियो को शेयर करके कुणाल ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन दिया, "भाई दूज पर सभी को रौशनी बाटते हुए, सभी को भाई दूज की मुबारकबाद."
इस वीडियो पर परिणीति चोपड़ा, अंजना सुखानी, संदीपा धर समेत कई सेलिब्रिटीज ने कमेंट करके इनाया की तारीफ की है.
ये भी पढ़ें: Bhai Dooj पर कार्तिक आर्यन ने लिया बहन का आशीर्वाद, Viral फोटो ने जीता लड़कियों का दिल
आपको बता दें कि इनाया अक्सर अपनी मॉम सोहा अली खान (Soha Ali Khan) के साथ आउटिंग पर मीडिया द्वारा स्पॉट की जाती हैं. बात करें भाई दूज की तो आज कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने भी घर पर अपनी बहन कृतिका तिवारी (Kritika Tiwari)के पैर छूकर उनके आशीर्वाद लिए और इस त्योहार सेलिब्रेट किया.