Hania Aamir, Mahira Khan समेत कई पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक
भारत में अब इंस्टाग्राम पर पाकिस्तानी कलाकारों के अकाउंट नहीं दिख रहे हैं. इनमें माहिरा खान, हानिया आमिर, अली जफर, सजल अली, इमरान अब्बास, इकरा अजीज जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
नई दिल्ली: भारत में अब इंस्टाग्राम पर पाकिस्तानी कलाकारों के अकाउंट नहीं दिख रहे हैं. इनमें माहिरा खान, हानिया आमिर, अली जफर, सजल अली, इमरान अब्बास, इकरा अजीज जैसे बड़े नाम शामिल हैं. इंस्टाग्राम पर इन प्रोफाइल्स को खोलने पर एक संदेश आता है: "यह अकाउंट भारत में उपलब्ध नहीं है. हमने एक कानूनी अनुरोध के तहत इस कंटेंट पर प्रतिबंध लगाया है." यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले के बाद हुई है जिसमें 26 लोगों की जान गई. भारत ने इस हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ बताया है. इसी के बाद से भारत सरकार ने पाकिस्तान पर कई स्तरों पर कड़ा रुख अपनाया है.
पाकिस्तान ने बॉर्डर पर खाली कीं चौकियां, अपने झंडे हटाए; सीजफायर तोड़ने पर भारतीय सेना ने दी चेतावनी.
पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट को ब्लॉक करना यह संदेश देता है कि भारत अब किसी भी मंच पर पाकिस्तान समर्थित प्रचार और छवि निर्माण को बर्दाश्त नहीं करेगा.
16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स भी बैन
इंस्टाग्राम पर प्रतिबंध से पहले भारत सरकार ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स को भी बैन कर दिया था. इन चैनलों में डॉन न्यूज, जियो न्यूज, ARY, और Samaa TV जैसे बड़े मीडिया प्लेटफॉर्म शामिल थे. इन चैनलों पर झूठी खबरें, भारत विरोधी दुष्प्रचार और साम्प्रदायिक भावनाएं भड़काने का आरोप है.
पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों को बनाया निशाना
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर बड़ा आतंकी हमला हुआ. हमला बैसरन घाटी में हुआ जब पर्यटक खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठा रहे थे. लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी संगठन TRF (The Resistance Front) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली. हमले में मारे गए 26 लोगों में से 24 हिंदू थे, एक नेपाली नागरिक भी शामिल था. आतंकियों ने धर्म पूछकर निशाना बनाया, जो 1990 के दशक की आतंकवाद की घटनाओं की याद दिलाता है.
भारत ने उठाए सख्त कदम
हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कठोर कदम उठाए:
- सिंधु जल संधि पर रोक लगाने की घोषणा.
- अटारी सीमा बंद कर दी गई.
- राजनयिक संबंधों में कटौती की गई.
- डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पाकिस्तान की उपस्थिति सीमित करने के प्रयास तेज हुए.
बॉलीवुड से पहले ही बाहर हैं पाक कलाकार
पाकिस्तानी कलाकारों को 2016 के उरी हमले के बाद से ही बॉलीवुड में काम नहीं मिल रहा है. माहिरा खान, फवाद खान, अली जफर जैसे कई सितारे उस वक्त भारत में काम कर रहे थे. लेकिन उरी हमले के बाद भारत में फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री ने पाक कलाकारों पर प्रतिबंध लगा दिया.