कोरोना और लॉकडाउन के बाद अब गलवान घाटी जैसे टाइटल फिल्म मेकर्स करवा रहें हैं रजिस्टर
मैडडॉक फिल्म्स ने हाल में गलवान वैली नाम से टाइटल रजिस्टर करवाया है. उनके एप्लीकेशन को रजिस्टर भी कर लिया गया है. जबकि कई दूसरे फिल्म मेकर्स ने लद्दाख और इंडो-चीन नाम से भी टाइटल रजिस्टर करवाया है.
पिछले कुछ महीनों में कोरोना वायरस, लॉकडाउन, गलवान घाटी जैसे कई घटनाक्रम को देश ने देखा है और लोगों का ध्यान खिंचा है. हर मुद्दे को भुनाने की कोशिश करने वाली फिल्म इंडस्ट्री इन टॉपिक्स पर भी फिल्म बनाने के लिए बेताब हो उठी है. ऐसे में अब मेकर्स के बीच टाइटल रजिस्टर कराने की रेस देखी जा रही हैं. टाइम्स ऑफ़ इंडिया की खबर के मुताबिक कोरोना (Corona) और लॉकडाउन (Lockdown) के बाद गलवान घाटी (Galwan Valley) नया घटनाक्रम है जिसे लेकर मेकर्स टाइटल रजिस्टर करवा रहे हैं.
पोर्टल को सोर्स ने बताया कि मैडडॉक फिल्म्स ने हाल में गलवान वैली नाम से टाइटल रजिस्टर करवाया है. उनके एप्लीकेशन को रजिस्टर भी कर लिया गया है. जबकि कई दूसरे फिल्म मेकर्स ने लद्दाख और इंडो-चीन नाम से भी टाइटल रजिस्टर करवाया है. आपको बता दे कि लॉकडाउन को लेकर भी कई टाइटल रजिस्टर करवाए जा चुके हैं. IFTPC के अनुसार लॉकडाउन टाइटल को लेकर उनके पास की इन्क्वायरी आई हैं. सारेगामा ने भी लॉकडाउन एल लोचा नाम से टाइटल रजिस्टर करवाया है.
तो वहीं आत्मनिर्भर नाम से फिल्म भी बनने जा रही है जो बिहार की 15 वर्षीय ज्योति कुमारी की जीवन पर आधरित होगी. जो गुड़गांव से दरभंगा तक साइकल चला अपने घायल पिता को लेकर घर आई थी. जिसमें वो एक्ट्रेस भी बनने जा रही है.
इसके अलावा कोरोना 2020, कोरोना प्यार है, One Weapon Corona और Corona – The Deadly Virus के नाम से कई टाइटल रजिस्टर किये जा चुके हैं.