पूर्व XXX पोर्न स्टार (Former XXX Porn Star) मिया खलीफा (Mia Khalifa) का एक ट्वीट इंटरनेट पर एक बार फिर चर्चा में है. इस ट्वीट में मिया टीवी शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss) और साथ ही भारत देश को लेकर बयान देती हुई नजर आ रही हैं. कुछ साल पहले इस बात को लेकर काफी अटकलें लगाईं जा रहीं थी कि मिया 'बिग बॉस' में हिस्सा ले सकती हैं. लेकीन मिया ने बाद में एक ट्वीट करके इन खबरों का पूरी तरह से खंडन किया था.
मिया ने ट्वीट करके कहा था, "मुझे इस बात को साफ कर देना है कि मैं भारत नहीं आ रही हूं. तो जो भी ये कहता है कि मैं टीवी शो 'बी बॉस' में इंटरेस्ट ले रही हूं उसे फायर कर देना चाहिए."
Let's get something clear: I am never stepping foot in India, so whomever said I have "shown interest" in being on Big Boss should be fired
— Mia K. (@miakhalifa) September 15, 2015
साल 2015 में किया हुआ मिया का ये ट्वीट एक बार फिर सोशल मीडिया पर लोगों के बीच वायरल हो रहा है. दरअसल, मिया को लेकर फिर से यही कयास लगाया जा रहा था कि इस साल वो 'बिग बॉस' में नजर आ सकती है जिसके बाद कुछ लोगों ने उनके इस पुराने ट्वीट को शेयर किया.
बता दें कि पोर्न इंडस्ट्री (porn industry) से संन्यास लेने के बाद मिया ने बतौर स्पोर्ट्स होस्ट काम करना शुरू कर दिया. हाल ही में बीबीसी को दिए हुए अपने इंटरव्यू में मिया ने पोर्न इंडस्ट्री से जुड़ने के चलते उनकी जिंदगी में आई तकलीफों के बारे में उन्होंने खुलकर बातचीत की.
View this post on Instagram
मिया ने बताया था कि सेक्स फिल्म्स (sex films) में काम करने के चलते किस तरह उनेक रिश्ते टूटे चले गए और साथ ही परिवार ने भी उन्हें बेदखल कर दिया था.