विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) की फिल्म 'शिकारा : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ कश्मीरी पंडित्स' (Shikara: The Untold Story of Kashmiri Pandits) के खिलाफ जम्मू एवं कश्मीर हाईकोर्ट (Jammu Kashmir High Court) में एक जनहित याचिका दायर (PIL) कर इसे रिलीज किए जाने पर रोक लगाने और इसके कुछ दृश्यों को हटवाने की मांग की गई है. इस फिल्म को रिलीज किए जाने की तारीख 7 फरवरी है.
याचिकाकर्ता इफ्तिखार मिसगर, माजिद हैदरी और इरफान हाफिज लोन ने आरोप लगाया है कि इस फिल्म में कश्मीर और कश्मीरी पंडितों के बारे में गलत तथ्य दर्शाए गए हैं.
ये भी पढ़ें: फिल्म ‘शिकारा’ के डायलॉग ‘हम आएंगे अपने वतन’ के जरिए कश्मीरी पंडितों ने ली घर लौटने की शपथ, देखें वीडियो
मिसगर ने आईएएनएस से कहा, "हम इसकी रिलीज रोकने और उन दृश्यों को हटवाने के लिए कह रहे हैं, जिनके जरिए घाटी के मुस्लिमों की छवि खराब करने की कोशि की गई है."