एडल्ट स्टार शकीला के रूप में नजर आईं ऋचा चड्ढा, सामने आया हॉट पोस्टर

फिल्म 'शकीला बायोपिक' में ऋचा चड्ढा एडल्ट स्टार शकीला की मख्य भूमिका निभाती हुईं नजर आ रही हैं

एडल्ट स्टार शकीला के रूप में नजर आईं ऋचा चड्ढा, सामने आया हॉट पोस्टर
ऋचा चड्ढा (Photo Credits: Twitter)

ऋचा चड्ढा इन दिनों एडल्ट स्टार शकीला की बायोपिक फिल्म 'शकीला बायोपिक' के काम को लेकर व्यस्त चल रही हैं. इस फिल्म के सेट से अब तक हमने ऋचा की कई सारी फोटोज देखी जिसमें वो शकीला के रूप में नजर आईं. लेकिन अब इस फिल्म के मेकर्स द्वारा रिलीज की गई इस फिल्म के लेटेस्ट पोस्टर में ऋचा सोने से लदी हुई नजर आईं.

इस फोटो में ऋचा सोने की नेकलेस पहनी हुईं सेमी न्यूड नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर इस फोटो को शेयर करके ऋचा ने लिखा, "बोल्ड और निडर. पेश है फिल्म 'शकीला' का फर्स्ट लुक." मलयालम फिल्म से मशहूर हुईं शकीला का किरदार यहां ऋचा चड्ढा हुईं निभाती नजर आएंगी. इस फिल्म का निर्देशन इंद्रजीत लंकेश कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, "मुझे बायोपिक का हिस्सा बनने की खुशी है. यह शकीला के जीवन पर आधारित है, जिसे लोगों को देखने की आवश्यकता है और मैं उनके दोस्त की भूमिका में हूं और एक अभिनेता भी हूं. उनके जीवन में घटित सभी कहानियों और घटनाओं को जानना आश्चर्यजनक है. मुझे खुशी है कि इस फिल्म का हिस्सा बन सका."


संबंधित खबरें

Dacoit Poster: 'डकैत' में मृणाल ठाकुर ने श्रुति हासन को किया रिप्लेस, फिल्म के नए पोस्टर में अदिवि शेष के साथ एक्शन मोड में आईं नजर (View Posters)

ऋचा चड्ढा ने अपना ट्विटर अकाउंट किया प्राइवेट, फोटो शेयर कर बताया इसके पीछे की वजह

कोविड-19 के बाद के समय में शाकाहार के महत्व पर बोलीं ऋचा चड्ढा

फेयरनेस क्रीम का बदला नाम, सेलेब्रिटीज ने जताई खुशी

\