फैशन डिजाइनर वेन्डेल रोड्रिक्स का हुआ निधन, गोवा में ली अंतिम सांस
मशहूर फैशन डिजाइनर वेन्डेल रोड्रिक्स का निधन हो गया है. वो एक फैशन डिजाइनर होने के साथ ही लेखक, पर्यावरण रक्षक और साथ ही समलैंगिक अधिकारों का समर्थन करने के लिए जाने जाते थे. साल 2014 में भारत सरकार द्वारा उन्हें सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्मश्री अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चूका है.
मशहूर फैशन डिजाइनर वेन्डेल रोड्रिक्स (Wendell Rodricks) का निधन (Demise) हो गया है. वो एक फैशन डिजाइनर होने के साथ ही लेखक, पर्यावरण रक्षक और साथ ही समलैंगिक अधिकारों का समर्थन करने के लिए जाने जाते थे. साल 2014 में भारत सरकार द्वारा उन्हें सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्मश्री अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चूका है.
उनका जन्म 28 मई, 1960 को गोवा (Goa) में हुआ था. एक कैथोलिक गोअन फैमिली में जन्में वेन्डेल ने फैशन डिजाइन में अपना करियर बनाया. उन्होंने गार्डन वरेली, लैक्मे कॉस्मेटिक्स और डीबीयर्स (DeBeers) के लिए डिजाइनर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वो समलैंगिक थे और उन्होंने जेरोम मारेल (Jerome Marrel) के साथ 2002 में पेरिस में शादी की थी. ये भी पढ़ें: म्यूजिक कंपोजर मीत ब्रदर्स के पिता का दिल का दौरा पड़ने के चलते हुआ निधन
साल 2003 में फिल्म बूम में उन्होंने कैमियो अपीयरंस किया था और 2002 में टेलीविजन प्ले 'ट्रू वेस्ट' 2002 में भी काम किया था. फिल्म फैशन (2008) में उन्होंने अपना किरदार निभाया था.