एक्शन-कॉमेडी फिल्म में साथ काम करेंगे रोहित शेट्टी और फराह खान

पिछले दिनों रोहित शेट्टी की दोनों एक्शन और कॉमेडी फिल्मों ‘गोलमाल अगैन’ और ‘सिंबा’ ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर सौ करोड़ के क्लब में अपना झंडा गाड़ा है

रोहित शेट्टी और फराह खान (Photo Credits: Instagram)

पिछले दिनों रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की दोनों एक्शन और कॉमेडी फिल्मों ‘गोलमाल अगैन’ (Golmaal Again) और ‘सिंबा’ (Simmba) ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर सौ करोड़ के क्लब में अपना झंडा गाड़ा है. उससे इतना तो साबित हो गया कि फिल्मी दर्शकों की नब्ज टटोलने में उन्हें महारत हासिल है. क्योंकि इसके पूर्व भी उनके खाते में कई सुपर हिट फिल्में दर्ज हैं.

अब रोहित शेट्टी फिल्म प्रोडक्शन से चौंकाने वाली खबर यह आ रही है कि उनके बैनर की अगली फिल्म के निर्देशन की कमान फराह खान संभालेंगी. इस संदर्भ में रोहित शेट्टी से बात होती है तो उनका कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में सफलतम निर्देशकों में फराह खान का नाम भी शामिल है.

उन्होंने कहा, “यह मेरी खुशनसीबी है कि फराह ने मेरे रिक्वेस्ट को स्वीकार लिया है, उनकी स्क्रिप्ट तैयार है, और शीघ्र ही मेरे प्रोडक्शन की फिल्म वह शुरू करेंगी.” रोहित ने बताया कि अमुक फिल्म का विषय ही ऐसा है, जिसे वह मुझसे बेहतर अंजाम दे सकती हैं. रोहित ने फराह निर्देशित इस फिल्म की कास्ट और विषय का खुलासा करने से इंकार करते हुए कहा कि यह नई फिल्म पूरी तरह से उनकी संतान जैसी है, जिसे वह अपने तरीके से शेप देंगी.

उधर फराह खान भी स्वीकारती हैं कि वह रोहित शेट्टी की फिल्म डायरेक्ट करेंगी. उन्होंने इस बात से इंकार किया कि रोहित शेट्टी उनकी इस फिल्म में किसी तरह की दखलंदाजी करेंगे, इस फिल्म की कास्टिंग से लेकर स्क्रिप्टिंग तक सब कुछ मेरा अपना होगा. हां अगर रोहित चाहें तो अपना सुझाव दे सकते हैं, और मेरी हर फिल्मों में कलाकार से लेकर लेखक, सहायक निर्देशक, कैमरा मैन तक को यह छूट रहती है कि फिल्म की बेहतरी के लिए वह अपनी बात मेरे सामने रख सकते हैं.

रोहित शेट्टी के बैनर की फिल्म फराह शेट्टी डायरेक्ट करने जा रही है, इस खबर को सुनने के बाद फराह खान के घर स्टार्स की भीड़ इकट्ठी होने लगी है, फराह किसे कास्ट करेंगी, यह फिलहाल अतीत के गर्भ में है, मगर सुनने में आ रहा है कि लगातार फ्लॉप फिल्मे देने के बाद शाहरुख खान इस फिल्म को पाने की पूरी कोशिश करेंगे. उन्हें पता है कि दर्शकों पर पकड़ रखने में फराह किसी से कम नहीं है. कहा जा रहा है कि अगले 3-4  महीने में फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी.

Share Now

\