Ex-Adult Star Rae Lil Black Turns to Islam: जापान की पूर्व एडल्ट फिल्म अभिनेत्री और सोशल मीडिया स्टार रे लिल ब्लैक उर्फ Kae Asakura ने हाल ही में इस्लाम धर्म स्वीकार कर लिया है. एक समय पर एडल्ट इंडस्ट्री में नाम कमा चुकी रे लिल ब्लैक ने अब आध्यात्मिक रास्ता चुना है, जिसकी शुरुआत उन्होंने मलेशिया यात्रा के दौरान की थी. Kae Asakura का इस्लाम की ओर झुकाव सबसे पहले सितंबर 2024 में सामने आया, जब उन्होंने TikTok पर हिजाब और मॉडेस्ट कपड़ों में वीडियोज़ साझा किए. इसके बाद उन्होंने मलेशिया के रमज़ान बाजारों में घूमना, मस्जिदों में जाना और नमाज़ अदा करने जैसी धार्मिक गतिविधियां दिखाना शुरू किया.
उन्होंने बताया कि मलेशिया के मुस्लिम समुदाय ने उन्हें जिस गर्मजोशी और अपनत्व से अपनाया, वही उनकी सोच को बदलने की सबसे बड़ी वजह बनी. स्थानीय लोगों की नम्रता और मददगार व्यवहार से प्रेरित होकर उन्होंने यूट्यूब के ज़रिए खुद से नमाज़ पढ़ना सीखा. उन्होंने स्वीकार किया कि शुरुआत में वो पूरी तरह से सही तरीके से नहीं पढ़ पाईं, लेकिन उन्होंने कहा, “मैंने फिर भी किया क्योंकि मैं किसी बड़ी और शक्तिशाली मदद की तलाश में थी.”
रे लिल ब्लैक की इंस्टाग्राम पोस्ट:
View this post on Instagram
Kae अब एडल्ट इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकी हैं और अपनी ज़िंदगी को नए रूप में ढाल रही हैं. वे अब वीडियो गेम स्ट्रीमिंग कर रही हैं और Muay Thai (थाईलैंड की पारंपरिक मार्शल आर्ट) में भी ट्रेनिंग ले रही हैं. इसी वजह से उन्होंने 2023 में थाईलैंड के बैंकॉक में शिफ्ट होने का निर्णय लिया. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक नया एडल्ट वीडियो सामने आने के बाद यूज़र्स ने सवाल उठाए कि क्या उन्होंने वाकई इंडस्ट्री छोड़ी है? इस पर Kae ने साफ़ किया कि वह वीडियो उन्होंने खुद अपलोड नहीं किया है और प्रोडक्शन कंपनियां अक्सर पुराने वीडियोज़ को 1-2 साल बाद रिलीज करती हैं.
इसके अलावा, जब एक यूज़र ने उनकी ट्विटर बायो में अब भी एडल्ट लिंक होने का ज़िक्र किया तो उन्होंने बताया कि उन्हें कुछ कॉन्ट्रैक्ट्स के चलते उन्हें हटाने की इजाज़त नहीं है. Kae की यह आत्मिक यात्रा दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी हुई है. उनका यह कदम यह दर्शाता है कि ज़िंदगी में किसी भी मोड़ पर नया रास्ता अपनाना संभव है — अगर दिल से चाहा जाए.













QuickLY