प्रियंका चोपड़ा ने किया बड़ा खुलासा, पति निक जोनास से करती हैं इस समय 'Sexting'

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने आने वाले यूट्यूब स्पेशल शो, 'इफ आई टेल यू वन थिंग' के प्रमोशन में बीजी हैं. शो में वो हाल ही में एंडी कोहेन के साथ दिखाई दी. अपने शो के पहले एपिसोड में प्रियंका ने खुलासा किया...

Priyanka Chopra, Nick Jonas (Photo Credits: Vogue)

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अपने नए यूट्यूब (Youtube) स्पेशल शो, 'इफ आई टेल यू वन थिंग' ( If I Could Tell You Just One Thingके प्रमोशन में बीजी हैं. शो में वो हाल ही में एंडी कोहेन (Andy Cohen) के साथ दिखाई दीं. अपने शो के पहले एपिसोड में प्रियंका ने खुलासा किया कि उनके पति निक जोनास (Nick Jonas) ने दिसंबर 2018 में शादी के सात फेरों के दौरान उनसे ज्यादा रोए. इस चैट शो के मसालेदार एपिसोड से एक और बात सामने आई है. गेम सेगमेंट के दौरान प्रियंका ने इस बात का खुलासा किया कि, वो और उनके पति निक जोनास एक दूसरे से दूर होने पर 'सेक्सटिंग' करते हैं.

36 साल की प्रियंका से एंडी ने पूछा था कि जब वो लॉन्ग डिस्टेंस पर रहती हैं तो वो क्या वो सेक्सटिंग या फेसटाइम सेक्स" पर बिलीव करती हैं? तो प्रियंका ने जवाब में हां कहा. उन्होंने कहा कि इस मामले में कुछ को छोड़कर सभी हमारे जैसे ही हैं. शो के दौरान प्रियंका ने बताया कि शादी के बाद उनके ब्रदर इन लॉ केविन ने उन्हें गिफ्ट में 100 वाइन की बोतल और जो ने एक अमेजिंग फ्रिज गिफ्ट दिया जो कार की तरह दिखाई देता है और उसमें सारी वाइन्स की बोतल डाल दी.

यह भी पढ़ें: बाथटब में नहाती नजर आई प्रियंका चोपड़ा, तस्वीर देखकर उड़ जाएगी नींद

वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका को आखिरी बार हॉलीवुड फिल्म, Isn't It Romantic में देखा गया था, जिसमें उनका रोल छोटा लेकिन बहुत ही मजेदार था. प्रियंका चोपड़ा If I Could Tell You Just One Thing में अगली बार डिजाइनर डायने वॉन फुरस्टेनबर्ग (Diane von Fürstenberg), एक्ट्रेस अक्वावाफिना (Awkwafina) और ओलंपिक जिमनास्ट सिमोन बाइल्स (Simone Biles) का इंटरव्यू लेते हुए दिखाई देंगी. इसके अलावा प्रियंका बॉलीवुड फिल्म द स्काई इज़ पिंक में भी दिखाई देंगी. फिल्म में उनके साथ फरहान अख्तर और जायरा वसिम भी दिखाई देंगे. प्रियंका मां आनंद शीला पर एक फिल्म बना रही हैं और उनकी इस फिल्म के लिए विशाल भारद्वाज और संजय लीला से बातचीत चल रही है.

Share Now

\