बाथटब में नहाती नजर आई प्रियंका चोपड़ा, तस्वीर देखकर उड़ जाएगी नींद
प्रियंका चोपड़ा (Photo Credits: Instagram)

शुक्रवार को जोनस ब्रदर्स (Jonas Brothers) का नया गाना Sucker रिलीज कर दिया गया था. गाने में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) काफी बोल्ड अवतार में नजर आई. साथ ही गाने में निक जोनस (Nick Jonas) और प्रियंका के इंटिमेट सीन्स भी देखे गए. शनिवार सुबह एक बार फिर प्रियंका ने अपनी बोल्डनेस से फैन्स के होश उड़ा दिए. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह बाथटब में नहाती हुई नजर आ रही हैं. प्रियंका इस फोटो में काफी सेक्सी लग रही हैं.

प्रियंका चोपड़ा ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि, "ग्लैम बाथ...हां जी...जोनस ब्रदर्स वापस आ चुके हैं. सकर...पहले और बाद में.....निक जोनस सबसे अच्छे पति है." प्रियंका की इस फोटो पर 15 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. साथ ही कई लोगों ने इस फोटो पर कमेंट्स भी किए हैं.

 

View this post on Instagram

 

Glam baths .. yes pls.. the #jonasbrothers Are back! #sucker Before and after. 🥶 Best hubby ever. @nickjonas ❤️

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

'

यह भी पढ़ें:-  प्रियंका चोपड़ा की इस रोमांटिक फोटो ने इंटरनेट पर जीता फैंस का दिल

आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस इन दिनों भारत में ही है. हाल ही में प्रियंका निक के साथ अपने भाई सिद्धार्थ की रोका सेरेमनी में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंची थी. सिद्धार्थ की रोका सेरेमनी की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं. तस्वीरों में निक और प्रियंका की जोड़ी बेहद प्यारी लग रही है. साथ ही सिद्धार्थ और उनकी होने वाले पत्नी इशिता कुमार भी एक साथ बेहद प्यारे लग रहे हैं.