गुलाल-पटियाला हाउस जैसी फिल्मों में काम करने वाले अभिनेता सवि सिद्धू बने सिक्योरिटी गार्ड, देखें वीडियो
इंसान की किस्मत उसे कब कहां, किस मोड़ पर लाकर खड़ा कर दे कुछ कह नहीं सकते. चकाचौंध से भरी फिल्मी दुनिया में किस्मत के सितारों पर कभी भी ग्रहण लग सकता है. बुलंदियां छूनेवाला कभी भी धड़ाम से मुंह के बल गिर सकता है...
इंसान की किस्मत उसे कब कहां, किस मोड़ पर लाकर खड़ा कर दे कुछ कह नहीं सकते. चकाचौंध से भरी फिल्मी दुनिया में किस्मत के सितारों पर कभी भी ग्रहण लग सकता है. ऐसा ही एक किस्सा है सवि सिद्धू (Savi Sidhu) का. गुलाल (Gulaal), पटियाला हाउस (Patiala House) और बेवकूफियां (Bewakoofiyaan) जैसी फिल्मों में काम कर चुके सवि सिद्धू इन दिनों सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने को मजबूर हैं. एक वीडियो के जरिए उन्होंने अपनी खस्ता हालत को बयां किया है. सवि सिद्धू ने फिल्म 'ब्लैक फ्राइडे' में कमिश्नर का किरदार निभाया है. फिल्म में उनके किरदार का नाम कमिश्नर सामरा था. उन्होंने काफी पढ़ाई की है. ग्रेजुएशन के बाद सवि ने लॉ की डिग्री ली. अपने वीडियो के जरिए उन्होंने बताया कि कभी भी उन्हें काम की कमी नही थी. उनके पास बहुत ज्यादा काम था लेकिन खराब तबियत की वजह से उन्हें काम छोड़ना पड़ा. पिछले कुछ सालों में सवि ने अपनी पत्नी, मां- बाप सास-ससुर सभी को खो दिया. ये दौर उनके लिए बहुत ही मुश्किलों भरा था. वो पूरी तरह से अकेले पड़ चुके हैं. पैसे कमाने के लिए सवि एक हाउसिंग सोसाइटी में 12 घंटे की शिफ्ट वाली सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं. आइए आपको दिखाते हैं सवि सिद्धू का वीडियो
यह भी पढ़ें: फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' की रिलीज डेट बदली, अब इस तारीख को सिनेमाघरों में देगी दस्तक
सवि ने बताया कि उनकी आर्थिक हालत इतनी खराब है कि मुंबई आने और प्रोड्यूसर से मिलने के लिए पैसे तक नहीं हैं. फिल्म देखने तक के पैसे नहीं है, थिएटर जाकर फिल्म देखना उनके लिए सपने जैसा हो गया है. सवि ने कहा कि कुछ पैसे जमा होने के बाद वो मुंबई आएंगे और काम के लिए प्रोड्यूसर से मुलाकात करेंगे.