वेब सीरीज Gandii Baat 3 का Bold Erotic ट्रेलर हुआ रिलीज, Leak सीन से मच चुका है हंगामा

हाल ही में गंदी बात 3 का एक वीडियो लीक हो गया था जिसने सोशल मीडिया पर काफी सनसनी मचाई. जिसके बाद अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया हैं. ये शो 27 जुलाई से स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध रहेगा.

गंदी बात 3 ट्रेलर (Image Credit: ALT Balaji/YouTube)

कुछ दिन पहले ही एकता कपूर (Ekta Kapoor) के प्रोडक्शन हाउस ऑल्ट बालाजी (ALT Balaji) की वेब सीरीज (Web Series) गंदी बात 3 (Gandii Baat 3) का एक बेहद ही बोल्ड वीडियो लीक हुआ था. जिसमें एक्टर ललित बिष्ट (Lalit Bisht) और शीवा राणा (Sheeva Rana) के बीच लिफ्ट में इंटिमेट होते हुए देखा जा सकता हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हुआ. जिसके बाद दोनों ही एक्टर ने इस वीडियो के लीक (Leaked) होने पर हैरानगी जाहिर की थी. ऐसे में अब मेकर्स ने इस वेब सीरीज का ट्रेलर (Trailer) रिलीज कर दिया है.

दरअसल एकता कपूर का ये शो अपने बोल्ड कंटेंट (Bold Content) के लिए जाना जाता हैं. इसके पहले और दूसरे दोनों ही सीजन काफी बोल्ड रहे हैं. ऐसे में इसका तीसरा सीजन भी बोल्ड कंटेंट से भरा हुआ है. ऑल्ट बालाजी (ALT Balaji) ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए गंदी बात 3 का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. इसके साथ ऑल्ट बालाजी ने लिखा कि “कंट्रोल में नहीं रहेंगे जज्बात...एक बार बस शुरू होने दीजिए. # GandiiBaat Season 3. यह भी पढ़े: Gandii Baat 3: ललित बिष्ट और शीवा राणा का लिफ्ट में हॉट इंटिमेट सीन हुआ लीक, देखें Video

वैसे शो से सीन लीक होने के बाद एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बात करते हुए ललित बिष्ट ने कहा कि जब मुझे पता चला की शो से हमारा सीन लीक हो गया तो बहुत बुरा लगा. लेकिन फिर मैंने खुद को संभाला क्योंकि ये मेरी रियल लाइफ का वीडियो नहीं है.

Share Now

\