![Gandii Baat 3: ललित बिष्ट और शीवा राणा का लिफ्ट में हॉट इंटिमेट सीन हुआ लीक, देखें Video Gandii Baat 3: ललित बिष्ट और शीवा राणा का लिफ्ट में हॉट इंटिमेट सीन हुआ लीक, देखें Video](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/07/gandii-baat-784x441-380x214.jpg)
ऑल्ट बालाजी (Alt Balaji) अपनी पॉपुलर वेब शो 'गंदी बात' (Gandii Baat) का सीजन 3 लेकर जल्द ही पेश होगी. अपने बोल्ड कंटेंट (bold content) और हॉटनेस (hotness) के चलते इस शो का पहले दो सीजन काफी चर्चा में रहा है और अब इसके तीसरे पार्ट को रिलीज करने की प्लानिंग की जा रही है. इस शो का दर्शकों को भी इंतजार है और अब इसके अगले पार्ट का एक सीन इंटरनेट पर लीक हो चला है जिसके चलते फैंस भी हैरान हैं.
'गंदी बात 3' (Gandii Baat 3) का ट्रेलर लॉन्च होने से पहले ही इंटरनेट पर इसके लीड एक्टर्स ललित बिष्ट (Lalit Bisht) और शीवा राणा (Sheeva Rana) का लिफ्ट में इंटिमेट सीन (intimate scene) सोशल मीडिया पर लीक हो चला है. एक तरफ जहां ललित टीवी इंडस्ट्री के जाने माने नाम हैं वहीं शीवा इससे पहले 'जी 5' (Zee 5) के शो 'कैबरे' (Cabaret) में नजर आईं थी.
इंटरनेट पर अब उनका ये इंटिमेट वीडियो (intimate video) हर तरफ वायरल हो रहा है. बात करें 'गंदी बात' शो की तो ये शादी में असंतुष्ट कपल्स की कहानी को पेश करती है. शो में एक्स्ट्रा-मेरिटल अफेयर्स (extra marital affair) की कहानी को भी पेश किया गया है.