सेक्स और बोल्ड सीन्स से भरा है एकता कपूर की फिल्म 'Gandii Baat 2' का ट्रेलर, देखें Video

एकता कपूर की वेब सीरीज 'गंदी बात सीजन 2' का ट्रेलर आज इंटरनेट पर रिलीज कर दिया गया है

'गंदी बात 2' (Photo Credits: Youtube)

छोटे पर्दे पर अपनी शोज से दर्शकों को लुभाने के बाद अब एकता कपूर इंटरनेट जगत पर अपने नए शो के जरिए खूब नाम कमा रही हैं. एकता ने अपने डिजिटल एप्लीकेशन 'अल्ट बालाजी' (Alt Balaji) के जरिए कई नामचीन शोज रिलीज किए. इन शोज को फैंस से बढ़िया रिस्पोंस भी मिला. इसी बीच एकता ने अपना सबसे हॉट वेब सीरीज 'गंदी बात' रिलीज किया था जो अपने बोल्ड और हॉट सीन्स के चलते चर्चा का विषय बन गया.

इसके बाद अब उन्होंने 'गंदी बात' का सेकंड सीजन 'गंदी बात 2'(Gandii Baat 2) रिलीज किया है. अपने पहले पार्ट की तरह ही ये सीजन भी सेक्स (sex) और बोल्ड सीन्स (bold scenes) से भरा हुआ है. इस ट्रेलर को यूट्यूब पर काफी व्यूज मिल रहे हैं और लोग इसे देखने में भी दिलचस्पी ले रहे हैं.

आपको बता दें कि हाल ही में इस वेब सीरीज से एक लेस्बियन सीन लीक हो गया था जिसमें फिल्म 'स्त्री' में नजर आईं फ्लोरा सैनी एक्ट्रेस अवनेशी जैन के साथ बोल्ड सीन्स परफॉर्म करती हुईं नजर आईं.

ये भी पढ़ें: फ्लोरा सैनी और अन्वेशी जैन की गंदी बात सीजन 2 के लेस्बियन सेक्स सीन हुए लीक, देखें ‘xxx’ सीरीज की एक्ट्रेस का वीडियो

इस सीन को इंटरनेट पर देखने के बाद लोग बेसब्री से 'गंदी बात 2' का इंतजार कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि आनेवाली 6 जनवरी को इस वेबसीरीज को इंटरनेट पर रिलीज किया जाएगा.

Share Now

\