अभिनेत्री डॉली बिंद्रा पर जिम कर्मचारी को धमकाने और बदसलूकी का आरोप, पुलिस में दर्ज हुआ केस
डॉली बिंद्रा एक बार फिर अपने एक नए विवाद के चलते सुर्खियों में हैं. इस बार उनपर बदतमीजी करने और धमकाने का आरोप लगा है
बॉलीवुड अभिनेत्री और रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss) में नजर आ चुकीं डॉली बिंद्रा (Dolly Bindra) पर जिम कर्मचारी को धमकाने तथा उसके साथ बदसलूकी करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. ये मामला मुंबई के खार पुलिस स्टेशन (Khar Police Station) में दर्ज किया गया है. मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, इस मामले में पुलिस जल्द ही डॉली को एक नोटिस भेजकर उन्हें पेश होने को कहेगी जहां उनसे इस विवाद को लेकर पूछताछ की जाएगी.
दैनिक भास्कर पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, डॉली के खिलाफ मिली शिकायत को पुलिस ने दर्ज कर लिया है. शिकायतकर्ता द्वारा दी गई जानकारी को मद्देनजर रखते हुए उनपर भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) की धारा 341, 447, 501, 504, 506 और 34 के तहत केस दर्ज किया गया है.
आपको बता दें कि इससे पहले 2015 में डॉली ने स्वयंघोषित धर्मगुरु राधे मां (Radhe Maa) पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कांदिवली पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया था. ये भी बताना चाहेंगे कि एक समय था जब डॉली राधे मां की भक्त रही हैं. लेकिन बाद में उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें अलग-अलग नंबरों से धमकी भरे कॉल्स आ रहे हैं. इस मामला का निपटारा अब तक नहीं हो पाया है.
इसी के साथ टीवी शो 'बिग बॉस' में डॉली अपने गुस्से से भरे स्वभाव के चलते काफी चर्चा में थी.