अस्पताल में एडमिट नहीं हुए हैं डायरेक्टर मणिरत्नम, लौटे काम पर
पहले ये खबर आई कि सीने की समस्या के चलते मणिरत्नम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लेकिन ये खबर गलत निकली है. दरअसल पिछले कई सालों से उन्हें सीने की समस्या बनी हुई है. साल 2014 में उन्हें हार्ट अटैक भी आ चुका है.
भारतीय सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर मणिरत्नम (Mani Ratnam) वैसे तो अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से वो अपने स्वास्थ को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल कई बार मणिरत्नम (Mani Ratnam) के सीने की समस्या (Cardic Problem) को लेकर उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर आती रही है. ऐसे में आज सुबह भी मणिरत्नम (Mani Ratnam) के अस्पताल में भर्ती होने की खबर सामने आई. सोशल मीडिया पर ये खबर आई कि सीने में तकलीफ की शिकायत के बाद मणिरत्नम को चेन्नई के अपोलो अस्पताल (Apollo Hospital) में भर्ती कराया गया है. लेकिन आपको बता दे कि ऐसा कुछ नहीं है. मणिरत्नम अपोलो अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के लिए गए थे. जिसके बाद अब वो काम पर भी लौट चुके हैं.
सबसे पहले देखिये कैसे लोकेश नाम के यूजर ने मणिरत्नम के अस्पताल में भर्ती होने की बात कही.
जिसके बाद निखिल नाम के यूजर ने साफ किया कि मणिरत्नम सर अस्पताल में सिर्फ जांच के लिए गए थे. अब वो काम पर लौट चुके हैं.
आपको बता दे कि साल 2014 में मणिरत्नम को हार्ट अटैक भी आ चुका है. जबकि पिछले साल भी मणिरत्नम के सीने में तकलीफ के चलते अपोलो अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के लिए गए थे.
मणिरत्नम की बात करें तो उन्होंने तमिल और हिंदी सिनेमा में कई बेहतरीन फिल्में दी है. बॉम्बे, दिल से, रावण, रोजा, गुरु और युवा जैसी बेहतरीन फिल्में दी हैं.